Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में शातिरों ने बेच दिए IPL मैच के 400 फर्जी टिकट, कमीशन पर कर रहे थे काम

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 02 May 2018 08:46 AM (IST)

    सरगना ने युवकों को दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर बुलाकर नकली टिकट सौंपे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने करीब 400 नकली टिकट बेचने की बात स्वीकार की है।

    दिल्ली में शातिरों ने बेच दिए IPL मैच के 400 फर्जी टिकट, कमीशन पर कर रहे थे काम

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। आइपीएल मैच में सट्टा लगाने की बात तो सुनने को मिलती रहती है, लेकिन आइपीएल मैच का नकली टिकट बेचे जाने का मामला दिल्ली में पहली बार सामने आया है। शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के 400 नकली टिकट एक गिरोह के सदस्यों ने बेच दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन आरोपी गिरफ्तार 

    मध्य जिला पुलिस को सूचना मिलते ही उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनके नाम सुनील, विनय व नितेश है। सुनील जहांगीरपुरी तथा विनय व नितेश मुकुंदपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से 750 रुपये कीमत के 10 व 1000 रुपये कीमत के 12 नकली टिकट मिले हैं, जो बच गए थे। पुलिस ओखला निवासी इनके सरगना कुणाल की तलाश कर रही है।

    मिलता था कमीशन

    पूछताछ में इन्होंने बताया है कि कुणाल ने 750 व 1000 रुपये मूल्य के सैकड़ों नकली टिकट दिए थे। 10 टिकट बेचने पर 500 रुपये बतौर कमीशन इन्हें मिलना था। इन टिकटों के जरिये लोग कोटला मैदान के गेट नंबर 10 व 14 से प्रवेश कर सकते थे। पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को तीस हजारी कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है।

    बेचे गए 400 नकली टिकट 

    आरोपियों ने बताया है कि कुणाल ने कुल 15 युवकों को टिकट बेचने के लिए हायर किया था। मैच शुरू होने से एक दिन पहले बृहस्पतिवार सुबह उसने सभी युवकों को दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर बुलाकर नकली टिकट सौंपे थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने करीब 400 नकली टिकट बेचने की बात स्वीकार की है।

    असली जैसे थे नकली टिकट 

    पुलिस का कहना है कि नकली टिकट ऐसे थे कि इन्हें देखकर कोई शक नहीं कर सकता। कुणाल के पकड़े जाने के बाद ही उस प्रिंटिंग प्रेस के बारे में पता चल पाएगा जहां ये टिकट छपे हैं। इसके बाद पुलिस प्रिंटिंग प्रेस के मालिक व टिकट छापने वाले कर्मचारियों को भी गिरफ्तार करेगी। जानकारी के मुताबिक, आइपीएल के टिकटों पर बार कोड दर्ज होता है। बिना बार कोड मिलान हुए लोगों का मैदान में प्रवेश कर पाना संभव नहीं होता है। नकली टिकट खरीदने वालों को मैदान में प्रवेश मिला या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: राशि जारी होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका सिग्नेचर ब्रिज का काम, ये है असली वजह