Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण पहल को स्वच्छता में भूमिका के लिए मिला सम्मान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 27 Apr 2018 06:12 PM (IST)

    फिक्की और इंडिया सैनिटेशन कोएलिशन ने दैनिक जागरण की सक्रिय भूमिका को पहचाना। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने जागरण पहल को अवार्ड दिया।

    Hero Image
    जागरण पहल को स्वच्छता में भूमिका के लिए मिला सम्मान

    नई दिल्ली [जेएनएन]। फिक्की और इंडिया सैनिटेशन कोएलिशन की ओर से आयोजित इंडिया सैनिटेशन कॉन्क्लेव और सैनिटेशन अवार्ड समारोह में जागरण पहल को सम्मानित किया गया है। सीएसआर के तहत दैनिक जागरण पंचायत स्तर तक स्वच्छता पर काम करने वाले लोगों को चिन्हित करता है, उन्हें सम्मान देता है, साथ ही उन्हें सफाई अभियान के लिए तैयार करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ में भी जागरण सफाई अभियान की बड़ी भूमिका

    जागरण नुक्कड नाटक, चौपालों पर कार्यक्रम और दूसरे माध्यमों से सफाई अभियान में भागीदारी दे रहा है। साथ ही आने वाले 2019 कुंभ में भी जागरण सफाई अभियान में बड़ी भूमिका अदा करने जा रहा है। जागरण पहल कार्यक्रम के तहत ही औरंगाबाद में वर्ल्ड टॉयलेट बनाने की भी योजना है।

    जागरण पहल को अवार्ड

    फिक्की और इंडिया सैनिटेशन कोएलिशन ने दैनिक जागरण की इस सक्रिय भूमिका को पहचाना। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने जागरण पहल को अवार्ड दिया। दो दिन तक चलने वाले इस कॉन्क्लेव में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता की भागीदारी बढ़ाने, नई तकनीक को अपनाने और इसे लाभ कमाने वाले उद्योग में बदलने पर जोर दिया गया है।

    केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने किया उद्घाटन 

    कॉन्क्लेव का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में प्रभु ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर बायो-टॉयलेट के निर्माण का काम बड़े स्तर पर हुआ है। उन्होंने उद्योग जगत से पानी रहित, गंध रहित और वैक्यूम आधारित शौचालय विकसित करने में मदद की अपील भी की है। प्रभु का कहना था कि देश को इस लिहाज से आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रयासों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता भी मददगार साबित हो सकती है।

    स्वच्छता को लेकर व्यवहार में बदलाव 

    पेयजल और स्वच्छता मंत्रलय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि लोगों के व्यवहार में स्वच्छता को लेकर बदलाव महसूस किया गया है। इंडिया सैनिटेशन कोएलिशन की संस्थापक और प्रमुख नैना लाल किदवई ने कहा कि सभी परिवारों और कार्यस्थलों पर शौचालय उपलब्ध करवाना आज की प्राथमिकता है। स्वच्छता में भूमिका के लिए कुछ अन्य संगठनों के योगदान को भी सराहा गया।

    यह भी पढ़ें: वायुसेना को मिला 'परशुराम', भारत-पाकिस्तान युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका