विज्ञापन पर कितना पैसा हुआ खर्च?
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि टीवी, रेडियो और अखबार में वह जो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि टीवी, रेडियो और अखबार में वह जो विज्ञापन दे रही है, उन पर सरकार का या आप का, किसके फंड से पैसा खर्च हो रहा है। मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी व न्यायमूर्ति जयंत नाथ की खंडपीठ ने पूछा कि सरकार बताए कि विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उन्होंने जो विज्ञापन प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए हैं, उन पर अब तक कितने रुपये खर्च किए गए और पैसे कहां से आए? सुप्रीम कोर्ट के निर्देश सबके लिए मान्य हैं। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। आप अन्य राज्यों में रुपये कैसे खर्च कर सकते हैं। सरकार दिल्ली समेत अन्य राज्यों जैसे चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु आदि में दिए जा रहे विज्ञापनों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दायर करे। मामले की सुनवाई 3 अगस्त को होगी।
दिल्ली सरकार के अधिवक्ता रमन दुग्गल ने कहा कि विज्ञापनों पर पैसा पार्टी फंड से खर्च किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत विज्ञापनों को हटाने का आदेश दे दिया गया है। याचिकाकर्ता के वकील अमन पवार ने कहा कि सरकार ने चेन्नई में विज्ञापन दिया कि पानी के दाम कम कर दिए। पानी के दाम क्या चेन्नई के लोगों के लिए कम किए गए हैं?
इससे पूर्व मामले में केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल किया था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मान्य हैं। 15 जुलाई को अदालत ने केंद्र सरकार से उन विज्ञापनों जिनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिमामंडित किया जा रहा है पर पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर उसने क्या कदम उठाए हैं? विज्ञापन को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन क्यों नहीं हुआ?
यह है मामला
पेश मामले में अदालत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय मकान की याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका में दिल्ली सरकार के टीवी, रेडियो व अखबारों में चलाए जा रहे विज्ञापन अभियान पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। विज्ञापनों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम प्रकाशित करने पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। आरोप है कि सरकार एडवरटाइजिंग गाइडलाइन, 2014 का उल्लंघन कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद दिल्ली सरकार अपने विज्ञापनों में केजरीवाल की फोटो प्रकाशित कर रही है। सरकार ने विज्ञापन के बजट को 24 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 526 करोड़ कर दिया है। इतनी रकम से दिल्ली में कई स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
13 मई 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर सरकारी विज्ञापनों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अलावा अन्य किसी नेता की फोटो प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि राजनेताओं की छवि बनाने के लिए आम जनता द्वारा दिए जा रहे कर से पैसा खर्च नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।