सभी कॉलेजों के लिए एक ही आवेदन फॉर्म पर्याप्त
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में देश के विभिन्न प्रदेशों के आवेदको
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में देश के विभिन्न प्रदेशों के आवेदकों व उनके अभिभावकों द्वारा रविवार को फोन पर पूछे गए सवालों के जवाब दैनिक जागरण के कार्यालय में ज्वाइंट डीन, छात्र कल्याण डॉ. मलय नीरव ने दिए। पेश हैं कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब:
क्या सभी कॉलेजों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा ?
सौरव कुमार, जहांगीर पुरी
नहीं, डीयू की दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया में कॉलेज का विकल्प ही नहीं रखा गया है। आप ऑनलाइन आवेदन करें या फिर ऑफलाइन, दोनों ही माध्यम से आप एक साथ कॉमन प्री एडमिशन फॉर्म के जरिए 52 कोर्सो में आवेदन कर सकते हैं। जहां तक कॉलेजों की बात है तो बिना किसी कॉलेज का नाम चुने आपको एक ही आवेदन के माध्यम से 61 कॉलेज व एक विभाग में दाखिले का अवसर मिल जाता है। हां, सेंट स्टीफंस कॉलेज व जीसस एंड मेरी कॉलेज में दाखिले के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन की जरूरत रहती है। ऐसा इसलिए कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान होने के नाते इन्हें विशेष छूट प्राप्त है।
डीयू में ओबीसी कोटे के अंतर्गत किन विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ मिलता है ?
सोनी जायसवाल, ग्रेटर नोएडा
केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के नाते डीयू में उन्हीं ओबीसी आवेदकों को आरक्षण का लाभ मिलता है, जो केंद्र सरकार की ओर से घोषित ओबीसी की श्रेणी में आते हैं। इसके लिए आपके पास आपके नाम से बना ओबीसी का प्रमाणपत्र (नॉन क्रीमीलेयर) भी होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करते समय बेस्ट फोर विषय की जानकारी देनी है या फिर सभी पांचों विषयों की जो बारहवीं में पढ़े हैं ?
प्रशांत, दादरी
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत आपको सिर्फ बारहवीं में पढ़े पांच विषयों और उसमें प्राप्त अंकों की जानकारी देनी है। जहां तक बेस्ट फोर के निर्धारण की बात है तो इसका निर्धारण दाखिले के दौरान कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद किया जाएगा। इसलिए आवेदन फॉर्म में बेस्ट फ ोर की जानकारी देने की जरूरत नहीं है।
डीयू में दाखिले के लिए बेस्ट फोर की गणना कैसे की जाएगी?
शनाया गुप्ता, गुडगांव
इसमें एक लैंग्वेज और तीन एकेडमिक विषयों को शामिल किया जाएगा। डीयू की ओर से नॉन लिस्टेड विषयों की है तो इन्हें बेस्ट फोर में शामिल करने पर प्रति विषय के हिसाब से 10 अंकों की कटौती होगी। यानी एक विषय शामिल किया तो 10 अंक, दो शामिल किए तो 20 अंक और यदि तीन विषय शामिल किए तो 30 अंक काट लिए जाएंगे।
मैंने बारहवीं में पीसीएम व इकोनॉमिक्स विषय पढ़ा है। मैं इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिला लेती हूं तो क्या मेरे अंकों में कटौती की जाएगी ?
तनु प्रिया, नोएडा
नहीं, आपके अंकों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। आप बेस्ट फोर के आधार पर डीयू के जिस भी कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ में जगह बनाएंगी, वहां आपका दाखिला हो जाएगा।
क्या डीयू में बीए-एलएलबी का इंटीग्रेटेड कोर्स उपलब्ध है ?
प्रतिभा चौहान, गाजियाबाद
नहीं, डीयू में ऐसा कोई कोर्स उपलब्ध नहीं है। आपको इसके लिए पहले बीए और फिर एलएलबी की पढ़ाई करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन बेहतर है या फिर ऑफलाइन आवेदन ?
अनुभूति, रांची
आप दिल्ली के बाहर से हैं सो मेरी सलाह यही है कि आप ऑनलाइन आवेदन करें। हालांकि, ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन में कोई अंतर नहीं है।
मेरी बेटी को आर्ट्स में 60 फीसद अंक मिले हैं। उसके लिए किस कोर्स में दाखिला आसान हो सकता है ?
कमलेश, बिजवासन
डीयू में दाखिले के लिए 60 फीसद अंक बेहद परेशान करने वाली है। हिंदी, संस्कृत, इतिहास व राजनीति विज्ञान में संभावनाएं बन सकती हैं। कुछ कॉलेज छात्राओं को अधिकतम तीन फीसद तक की राहत दे रहे हैं। इससे आपकी बेटी के दाखिले की राह आसान हो सकती है।
आवेदन करते समय कैसे पता चलेगा कि किन- किन कॉलेजों में आवेदन हुआ है ?
हिमांशु गर्ग, पलवल
चूंकि ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में कॉलेज का विकल्प ही नहीं है सो कोर्स भरने भर से ही सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए आपका आवेदन मान्य हो जाएगा।
क्या डीयू में इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री का कोर्स उपलब्ध है?
सुरभि तिवारी, हौजखास
हां, डीयू के कुछ कॉलेजों में बीएससी प्रोग्राम में इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री का कोर्स उपलब्ध है।
डीयू में माइक्रोबायोलॉजी में दाखिला चाहिए?
सृष्टि सिंह, गुडगांव
आपके पास पीसीबी होना चाहिए। कटऑफ जारी होने के बाद ही तय हो पाएगा कि आपका दाखिला किस कॉलेज में संभव होगा।
डीयू में नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
सुषमा, बदरपुर
नॉन कोलिजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो रही है। इसके लिए दिल्ली में चार केंद्र बनाए गए हैं, जहां से आप आवेदन फॉर्म खरीद सकते है और भरकर इन्हीं केंद्रों पर जमा भी करा सकते हैं। ये केंद्र हैं कालिंदी कॉलेज, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज।
बीए बिजनेस इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए क्या करना होगा ?
मानसी, नई दिल्ली
डीयू में बीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स), बीएमएस व बीबीए (एफआइए) में दाखिले के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बीती 21 मई से जारी है और 5 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें दाखिले के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करें, इसके बाद 14 जून को प्रवेश परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार व समूह चर्चा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड से बारहवीं पास विद्यार्थी भी डीयू में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
मोहम्मद तारिक, खोड़ा, कॉलोनी, गाजियाबाद
डीयू में सभी राज्य बोर्ड व सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य बोर्ड से बारहवीं पास विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है।
मैं ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहता हूं। आप मेरा मार्गदर्शन करें कि कौन-सा कोर्स मेरे लिए बेहतर होगा ?
शिवम, मुकुंदपुर
सिविल सर्विसेज की तैयारी के इच्छुक छात्रों के लिए बीए प्रोग्राम या बी.कॉम प्रोग्राम पाठ्यक्रम सही है। इसमें आपको दो मेजर सब्जेक्ट पढ़ने को मिलते हैं और सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिहाज से दो विषयों का ज्ञान अगले तीन सालों में पा लेंगे।
मैंने 29 मई को ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। इसमें मैंने सभी पांचों विषयों के अंक भर दिए है। अब मैं ये जानना चाहता हूं कि बेस्ट फोर का निर्धारण किस आधार पर किया जाएगा?
नीतिश कुमार, मंडावली
बेस्ट फोर का निर्धारण करने की जरूरत नहीं है। कटऑफ आने के बाद ही इसकी जरूरत होगी और इसके लिए एक लैंग्वेज और तीन एकेडमिक विषयों को शामिल कर अंक प्रतिशत निर्धारित की जाएगी।
क्या डीयू में दाखिले के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है ?
संजय गुप्ता, गुडगांव
डीयू में उपलब्ध ज्यादातर कोर्सो में दाखिले के लिए कटऑफ ही एकमात्र पैमाना है। कुछ कोर्स में प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, जिसमें बीएलएड, म्यूजिक ऑनर्स, फिजिकल एजुकेशन व बीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स), बीएमएस व बीबीए (एफआईए) के नाम शामिल हैं।
क्या बेस्ट फोर में एडिशनल विषय के अंक जोडे़ जा सकते हैं?
चंचल, गुडगांव
जी हां, आप बेस्ट फोर का निर्धारण करते समय एडिशनल विषय के अंकों को शामिल कर सकते हैं। यदि ये विषय डीयू की ओर से लिस्टेड विषयों में शामिल होगा तो बिना किसी कटौती के और नॉन लिस्टेड विषय होगा तो 10 अंकों की कटौती के साथ इस विषय के अंक बेस्ट फोर में जड़ जाएंगे।
मैं अनुसूचित जाति श्रेणी में आता हूं। यदि मेरा डीयू में दाखिला हो जाता है तो क्या मुझे स्कॉलरशिप उपलब्ध होगी ?
अक्षय कुमार, सोनीपत
बिलकुल, डीयू में अनुसूचित जाति-जनजाति व विकलांग श्रेणी के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप का इंतजाम रहा है। लेकिन इनका लाभ दाखिले के बाद ही संभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।