कई कॉलेजों में प्रमुख विषयों में दाखिले बंद
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने तीसरी कटऑफ में गिरावट की है। हालांकि सीटें भर जाने से हिंदू कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस, आइपी और गार्गी कॉलेज ने तीसरी कटऑफ सूची नहीं निकाली है। किरोड़ीमल कॉलेन ने बीकॉम में 95.75 और कॉमर्स ऑनर्स में 96.50 तथा इतिहास ऑनर्स में 90.50-95.50 के बीच कटऑफ रखी है। नार्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा में बीए, बीकॉम, कॉमर्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स तथा फिजिक्स में तथा हंसराज में सभी विषयों में सीटें खाली हैं, फिर भी कटऑफ में मामूली कमी की है। मिरांडा हाउस कॉलेज में बीए, इंग्लिश ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स और केमेस्ट्री ऑनर्स में सीटें उपलब्ध हैं। कमला नेहरू कॉलेज में भी बीए, इकोनॉमिक्स ऑनर्स और सोशियोलॉजी ऑनर्स में सीटे हैं।
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय, केशव महाविद्यालय, हिंदू कॉलेज, लक्ष्मीबाई, मोतीलाल नेहरू, पीजीडीएवी, रामजस कॉलेज सहित कई कॉलेजों में कला और कॉमर्स में सामान्य के लिए दाखिले बंद हो गए हैं। कई कॉलेजों ने सामान्य की सीटें बंद करने के बाद एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग में कटऑफ में मामूली अंतर किया है।
साइंस की कटऑफ में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। कई कॉलेजों में इसमें भी सामान्य वर्ग की सीटें भर गई हैं। लक्ष्मीबाई कॉलेज में बीएससी सामान्य, गणित तथा लेडी इरविन कॉलेज में सामान्य वर्ग में सीटे नहीं बची हैं।
माता सुंदरी कॉलेज में गणित सामान्य के अलावा कोई सीट नहीं बची है। शहीद भगत सिंह कॉलेज में भी सभी सीटें भर गई हैं। इसने शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के कोटे में बीएससी गणित सामान्य के लिए 60 फीसद कटऑफ रखा है। जाकिर हुसैन कॉलेज में भी सामान्य के लिए किसी भी विषय में सीटें नहीं बची हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।