Value For Money Variant: Kia Carens Clavis खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्प
Value For Money Variant: Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Kia Carens Clavis को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। सात सीटों वाली इस एमपीवी के किस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में किआ की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मई 2025 में ही बजट एमपीवी सेगमेंट में Kia Carens Clavis को ऑफर किया गया है। इस एमपीवी में कई वेरिएंट्स के विकल्प मिलते हैं। लेकिन अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस वेरिएंट को खरीदना Value For Money साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कौन सा वेरिएंट है Value For Money
किआ की ओर से कैरेंस क्लाविस को बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एमपीवी में कई वेरिएंट्स के विकल्प दिए जाते हैं। लेकिन इनमें से HTK + (O) वेरिएंट सबसे ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
Kia Carens Clavis HTK + (O) वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 17 इंच अलॉय व्हील्स, सिंगल पेन सनरूफ, एलईडी डीआरएल, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड्स, स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी कनेक्टिड टेल लैंप, ऑटो फोल्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर, रियर वाइपर और वाशर, क्रूज कंट्रोल, रूफ रेल, ऑटो एसी, पार्किंग सेंसर, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, रियर व्यू कैमरा, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है। जिससे इसे 117.5 किलोवाट की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस वेरिएंट में इस इंजन के साथ एमपीवी में 6स्पीड मैनुअल और 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल इंजन भी मिलता है, जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कितनी है कीमत
किआ की ओर से कैरेंस क्लाविस की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू की जाती है। लेकिन इसके HTK+ (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.20 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।