South Africa vs Sri Lanka CWC 2019: श्रीलंका का खेल बिगाड़ने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। ...और पढ़ें
चेस्टर ली स्ट्रीट, प्रेट्र। इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की 20 रन की जीत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की दावेदारी को रोचक बना दिया है। श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। टीम को हालांकि सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। श्रीलंका की टीम का इरादा अपने अभियान में नई जान फूंकने का होगा।
वहीं, सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका दक्षिण अफ्रीका 1996 की चैंपियन टीम को हराकर अपनी क्षमता दिखाने का प्रयास करेगा। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गया। टीम अपने निराशाजनक अभियान के दौरान गलतियों से सबक लेने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीका के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है और टीम सांत्वना भरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
दोनों ही टीमों को अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जूझना पड़ा है, लेकिन श्रीलंका के पास लसित मलिंगा की अगुआई वाला अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है। इंग्लैंड के खिलाफ धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर मलिंगा ने 233 रन के लक्ष्य का बचाव करने और मेजबान टीम को 212 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका को हालांकि अगर एक और जीत दर्ज करनी है तो उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा और गेंदबाजों का साथ देना होगा।
नंबर गेम :
-76 वनडे मैच हुए हैं अभी तक श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच। इनमें से श्रीलंका ने 31 और दक्षिण अफ्रीका ने 43 मैच जीते, एक मैच टाई रहा व एक का नतीजा नहीं निकला।
--03 वनडे मैच खेले हैं श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड में एक-दूसरे के खिलाफ। इनमें से श्रीलंका ने एक और दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच जीते हैं।
--05 मुकाबले खेले गए हैं श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप में। इनमें से श्रीलंका को सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच जीते। एक मुकाबला टाई रहा।
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
दक्षिण अफ्रीका
बल्लेबाज, रन
क्विंटन डिकॉक, 238
रेसे वेन डेर डुसेन, 216
फाफ डुप्लेसिस, 191
श्रीलंका
बल्लेबाज, रन
दिमुथ करुणारत्ने, 180
कुशल परेरा, 161
एंजेलो मैथ्यूज, 94
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
दक्षिण अफ्रीका
गेंदबाज, विकेट
इमरान ताहिर, 10
क्रिस मॉरिस, 9
एंदिले फेलुकवायो, 8
श्रीलंका
गेंदबाज, विकेट
लसित मलिंगा, 8
धनंजय डिसिल्वा, 5
नुवान प्रदीप, 5
श्रीलंका को पीली जर्सी की मिली मंजूरी
आइसीसी ने श्रीलंकाई टीम को विश्व कप के बाकी बचे मैचों में दूसरी पसंद की पीली जर्सी पहनने की अनुमति दे दी है, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद इसे खुद के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं। आइसीसी सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंकाई टीम ने औपचारिक अनुरोध किया कि क्या वे अन्य टीमों के खिलाफ इसे पहन सकते हैं। आइसीसी ने देखा कि यह अन्य टीमों के रंगों जैसा नहीं है और इसलिए उन्हें अनुमति दे दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।