Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 जीतने के लिए Rohit Sharma का मास्टर प्लान, इन 15 खिलाड़ियों के सिलेक्शन के पीछे की बताई वजह

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 04:49 PM (IST)

    टीम इंडिया का एलान होने के बाद रोहित शर्मा ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया। वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने कई अहम बातें बताई।हित शर्मा ने कहा कि हमने सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है। ये सही है कि कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ। हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके पास शानदार प्रतिभा है।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप 2023 को लेकर रोहित शर्मा ने कई अहम बातें बताई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया है। बता दें कि इस समय एशिया कप में खेलने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका में मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया का एलान होने के बाद रोहित शर्मा ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया। वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने कई अहम बातें बताई।

    रोहित शर्मा ने कहा," हमने टीम इंडिया के सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है। ये सही है कि कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ। हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके पास शानदार प्रतिभा है। उन खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनना काफी मुश्किल काम है।"

    भारतीय कप्तान ने कहा कि इस समय वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई ये सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम है।

    रोहित ने कहा कि 50 ओवर का फॉर्मेट अलग है। इस टूर्नामेंट के लीग फॉर्मेट में हमें नौ मैच खेलने हैं। हमनें पिछली बार यानी 2019 के वर्ल्ड कप में देखा कि इंग्लैंड टीम ने ये कारनामा कैसे किया है।

    टीम की बल्लेबाजी में गहराई हो: भारतीय कप्तान

    टीम में ऑलराउंडर के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि हर मजबूत टीमों में कुछ ऐसे गेंदबाज भी होते हैं, जो बैटिंग कर सकें। हमारी भी कोशिश है कि टीम की बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो। हमें बल्लेबाजी में गहराई बनानी होगी। बल्लेबाजों की गहराई की बात आती है तो 8 और 9 नंबर महत्वपूर्ण हो जाते हैं।  हमारे गेंदबाजों का काम विकेट लेने के साथ-साथ कुछ रन बनाना भी है।  

    रोहित शर्मा को क्यों आया गुस्सा?

    हालांकि,रिपोर्टर के एक सवाल पर रोहित शर्मा भड़क गए। दरअसल, एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या टीम को इस बात की परवाह होती है कि बाहर उनके बारे में क्या बातचीत हो रही है। इस सवाल को सुनने के बाद रोहित थोड़े गुस्से में दिखे।

    उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सवालों का जवाब नहीं दूंगा। और हां हम इंडिया में वर्ल्ड कप खेल रहे होंगे तो वहां भी ऐसे सवाल मत पूछना। मैं ऐसे सवालों का जवाब नहीं दूंगा। हमारा ध्यान सिर्फ खेल पर होता है, बाहर क्या हो रहा उसकी हम परवाह नहीं करते।