Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024: जीत ली दुनिया, ढोल-पटाखों की गूंज और जुबां पर इंडिया-इंडिया; देश में दीवाली सा जश्न; VIDEO

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 03:34 AM (IST)

    India Won T20 World Cup 2024 भारत ने 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को भी समाप्त कर दिया। इस जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है और हर कोई टीम को बधाई दे रही है। रातभर क्रिकेट फैंस ने सड़कों पर जश्म मनाया।

    Hero Image
    टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीत ली।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Won T20 World Cup 2024। टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। हर भारतवासी का दिल आज गदगद हो उठा है। देश में आज रात भर टीम इंडिया के फैंस सड़कों पर नाच रहे हैं। पठाखे फोड़ रहे हैं। मिठाईयां बांट रहे हैं। मानों 29 नवंबर की रात देश दीवाली मना रहा हो। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग खुशी से झूम उठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा देश दे रहा टीम इंडिया को बधाई

    भारत ने 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को भी समाप्त कर दिया। इस जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है और हर कोई टीम को बधाई दे रही है।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: नरेंद्र मोदी से लेकर सौरव गांगुली तक, टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने पर लगा बधाइयों का तांता, जानिए किसने क्या कहा