Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Final: 'कुछ कुछ होता है', रोहित-विराट के सिर सजेगा एक और ताज या न्यूजीलैंड फिर देगा भारत को गहरा जख्म

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 05:00 AM (IST)

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है। टीम इंडिया 12 साल बाद ये खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड 25 साल बाद ये ट्रॉफी उठाना चाहेगी। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए ये राह आसान नहीं होगी। दोनों ही टीमें बराबर की नजर आ रही हैं। भारत पहले भी न्यूजीलैंड से हार झेल चुका है।

    Hero Image
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है फाइनल

    अभिषेक त्रिपाठी, दुबई, जेएनएन। कुछ कुछ होता है रोहित-विराट, तुम नहीं समझोगे..भारतीय टीम रविवार को जब न्यूजीलैंड के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरेगी तो भारतीय प्रशंसकों को ये तो उम्मीद होगी ही कि कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली हमें ट्रॉफी जिताएं, साथ ही उनके प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि ये दोनों अभी और क्रिकेट खेलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है ये तो फाइनल के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह शुक्रवार और शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र और उप कप्तान शुभमन गिल की प्रेस कांफ्रेंस में चीजें घटित हुईं उससे लग रहा है कि कुछ तो होगा ही। क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच के बाद भी खेलेंगे को लेकर चर्चा आम है, लेकिन इस बीच शुक्रवार और शनिवार को जो हुआ उस पर गौर करना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत की जीत पक्की है! विराट कोहली के बचपन के कोच ने कर दी भविष्यवाणी, कारण भी बताया

    शुक्रवार को क्या हुआ?

    शुक्रवार की शाम को आईसीसी क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान एक तरफ मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर बातचीत कर रहे थे तो उनसे कुछ मीटर की दूरी पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 15 मिनट तक चर्चा करते रहे। ये चर्चा निश्चित तौर पर फाइनल मैच को लेकर तो नहीं थी। इसके बाद विराट अभ्यास करके मैदान से बाहर चले गए और रोहित जाकर गंभीर व अगरकर से बात करने लगे।

    शनिवार को क्या हुआ?

    बात यहीं खत्म नहीं हुई। शनिवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फील्डिंग अभ्यास सत्र में रोहित और गंभीर पिच देखने गए। उसके बाद विराट भी उनके पास पहुंच गए। 17 मिनट तक तीनों के बीच में बातचीत होती रही। पहले गंभीर कुछ बोले, फिर रोहित और बाद में विराट। ऐसा लग रहा था कि रोहित और विराट एकमत हैं और गंभीर की कुछ अलग राय है। इस चर्चा ने 2023-24 के दक्षिण अफ्रीका दौरे की याद दिला दी जब केपटाउन में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और विराट अभ्यास सत्र के दौरान एक किनारे जाकर आधे घंटे से ज्यादा बतियाते नजर आए थे।

    उसके बाद ही अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 और 2024 टी-20 विश्व कप की टीम का चयन होना था। इसके बाद उप कप्तान गिल प्रेस कांफ्रेंस करने आए। अमूमन ऐसे बड़े मैचों से पहले कप्तान या कोच प्रेस कांफ्रेंस करने आते हैं, लेकिन उपकप्तान को भेजना ये बताता है कि रोहित अपने भविष्य को लेकर पूछे जाने वाले सवालों से बचना चाहते होंगे।

    जज्बातों पर काबू रखना होगा

    अब बात फाइनल मैच की करते हैं। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को अगर फिर से ये खिताब जीतना है तो उसे अपने जज्बातों पर काबू रखना होगा। भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित हुआ है। अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल को भी मिला लें तो आइसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का हमारे खिलाफ रिकार्ड 10-6 का है। कीवियों ने आइसीसी नाकआउट चरण में भारत के विरुद्ध चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।

    स्पिन का मायाजाल

    भारतीय टीम विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करना चाहेगी और स्पिन चौकड़ी के साथ ही दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की धीमी पिच पर कीवियों को फंसाएगी। दाहिने हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कीवियों के विरुद्ध पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और अगर इस मैच में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी फॉर्म में आ जाते हैं तो सैंटनर की टीम के लिए बचना मुश्किल होगा। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तो हैं हीं।

    कीवी भी नहीं हैं कम

    न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन और रचिन रवींद्र जैसे बल्लेबाज हैं जो स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं। यही नहीं उनके पास कप्तान मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल जैसे स्पिनर हैं। रचिन और ग्लेन फिलिप्स भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। पिछले साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था। भारत पहली बार घर में इस टीम के विरुद्ध 0-3 से सीरीज हारा था।

    विराट-रोहित पर नजरें

    अपने आखिरी पड़ाव पर खड़े विराट और रोहित इस खिताब को जीतकर विदा लेना चाहेंगे। रोहित को भी 20-30 रन से खुश होने की जगह बड़ी पारी खेलनी होगी। इससे मध्यक्रम पर दबाव कम होगा। कोहली ने पिछली पांच पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा उपकप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से भी उपयोगी योगदान की उम्मीदें होंगी। गिल को नाकआउट में खराब प्रदर्शन के दाग को धोना होगा।

    पिच और मौसम रिपोर्ट

    फाइनल मुकाबला उसी सेंट्रल पिच पर खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। इस पिच को काफी आराम मिला है लेकिन उसके व्यवहार में बहुत बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि यहां के मौसम में पिछले एक-दो दिन में बहुत परिवर्तन हुआ है। यहां गर्मी काफी बढ़ गई है

    टीमें :

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वा¨शगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़जा, वरुण चक्रवर्ती।

    न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन गिल ने फाइनल की पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'कोई भी इस विकेट पर...'