Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: भारत की जीत पक्की है! विराट कोहली के बचपन के कोच ने कर दी भविष्यवाणी, कारण भी बताया

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:33 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड का पत्ता साफ करेगी और एक बार फिर खिताब जीतेगी। उन्होंने कहा है कि कोहली जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है और अगर ऐसा होता है तो भारत की जीत पक्की है।

    Hero Image
    विराट कोहली के कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से टकराएगी। इस फाइनल में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी। विराट ने सेमीफाइनल में दमदार खेल दिखाया था। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक जमा चुके थे। फाइनल से पहले विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उम्मीद जताई है कि खिताबी मुकाबले में कोहली का बल्ला चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार ने कहा है कि कोहली जिस तरह की लय में हैं वो शानदार है और इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि फाइनल मैच में वह एक बार फिर कमाल दिखाएंगे। राजकुमार ने कहा कि अगर कोहली का बल्ला चल गया तो भारत की जीत पक्की मानकर चलें।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन गिल ने फाइनल की पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'कोई भी इस विकेट पर...'

    भारतीय टीम मजबूत

    रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। इस टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। कोहली ने भी इसमें अपना योगदान दिया है। राजकुमार ने कहा कि टीम की फॉर्म को देखकर उसका जीतना पक्का है। राजकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये बड़ा मैच है। जिस तरह से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेल रही है, मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फाइनल मैच जीतेंगे। अभी तक भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं और हर कोई इसमें योगदान दे रहा है। वह एक अच्छी टीम की तरह खेल रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत इस बार खिताब जीतेगा।"

    कोहली का चलेगा बल्ला

    राजकुमार ने उम्मीद जताई है कि कोहली फाइनल में अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म जारी रखेंगे और जिस तरह से वह खेल रहे हैं अगर उसी तरह से खेलते रहे तो भारतीय टीम निश्चित तौर पर ये मैच जीतेगी।"

    कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में चार पारियों में 217 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 72.33 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और अर्धशतक निकला है।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ले लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने खिताबी मुकाबले से पहले बता दी सच्चाई