वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी, इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे मैच, जानिए डिटेल्स
इसी साल महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और आईसीसी ने इसकी तारीखों का एलान कर दिया है। आईसीसी ने भारक और श्रीलंका को मिलाकर कुल पांच वेन्यू चुने हैं जहां ये मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के शेड्यूल का एलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से दो नवबंर के बीच खेला जाएगा। महिला वनडे वर्ल्ड कप की भारत में वापसी हुई है। एक दशक के बाद ये टूर्नामेंट उपमहाद्वीप में खेला जाना है। आईसीसी ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
भारत और श्रीलंका में कुल पांच वेन्यू इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे जिसमें बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। वहीं श्रीलंका में कोलंबो में मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: टूट जाएगा प्रीति जिंटा का सपना, RCB की जीत पक्की, पंजाब को फिर मिलेगी निराशा
इस मैच से होगी शुरुआत
टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडिम में खेला जाएगा। वहीं 29 अक्तूबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये मैच गुवाहाटी या कोलंबो में होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्तूबर को बेंगलुरू में होगा। दो नंवबर को फाइनल होगा जिसकी मेजबानी बेंगलुरू या कोलंबो करेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के बीच में दो दिन का गैप टीमों को तैयारी के लिए दिया गया है।
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों के नाम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा विजेता के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगी। उसकी कोशिश अपने सातवें खिताब पर टिकी हैं। भारत ने अभी तक एक भी बार ये खिताब नहीं जीता है जबकि दो बार वह फाइनल खेल चुकी है।
पाकिस्तान का क्या होगा?
इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि पाकिस्तान की टीम खेलने के लिए भारत आती है या नहीं। भारत ने हाल ही में अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसका कारण राजनीतिक है। दोनों टीमों के संबंध अच्छे नहीं है। हाल ही में दोनों देशों के बीच युद्ध भी छिड़ गया था। बहुत संभावना है कि पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।