India A squad: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान, ध्रुव जुरेल को सौंपी गई उपकप्तानी; ये खिलाड़ी होगा कप्तान
आईपीएल 2025 की शनिवार से फिर से शुरुआत होगी। इस बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मेंस सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान कर दिया है। भारत की ए टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की शनिवार से फिर से शुरुआत होगी। इस बीच इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, मेंस सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान कर दिया है।
भारत की ए टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। दौरे का समापन टीम इंडिया की सीनियर मेंस के खिलाफ मैच के साथ होगा। शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है। साथ ही ईशान किशन को मौका दिया गया है।
ईश्वरन को सौंपी गई कप्तानी
सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन टीम की कमान संभालेंगे। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। इंडिया ए टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। दोनों ही प्लेयर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं करुण नायर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़ को भी तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
India A’s squad for tour of England announced.
All The Details 🔽
— BCCI (@BCCI) May 16, 2025
भारत ए टीम इस प्रकार है
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
शेड्यूल इस प्रकार है
- 30 मई से 2 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, कैंटरबरी
- 6 जून से 9 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नॉर्थम्प्टन
- 13 जून से 16 जून: इंट्रा-स्क्वाड मैच, बेकेनहैम
India A’s squad for tour of England announced
The Men’s Selection Committee has named the India A squad for the upcoming tour of England, where the team will play two first-class matches against the England Lions at Canterbury and Northampton. The tour will conclude with a match…
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) May 16, 2025
ये भी पढ़ें: वानखेडे़ में 'हिटमैन' का स्टैंड, माता-पिता ने किया उद्घाटन; रोहित ने कहा- मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।