Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs NAM 1st T20I: जिम्‍बाब्‍वे ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, हाई स्‍कोरिंग मैच में नामीबिया को चटाई धूल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:24 PM (IST)

    जिम्‍बाब्‍वे ने पहले टी20 में नामीबिया को 33 रन से हराया। टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन स्‍कोर कर दिया। जवाब में नामीबिया के बल्‍लेबाजों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    जिम्‍बाब्‍वे ने सीरीज में बनाई बढ़त। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सलामी बल्‍लेबाज ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मारुमनी के अर्धशतक की बदौलत जिम्‍बाब्‍वे ने पहले टी20 मुकाबले में नामीबिया को 33 रन से मात दी। इस हाई स्‍कोरिंग मैच में टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन स्‍कोर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में नामीबिया के बल्‍लेबाजों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही जिम्‍बाब्‍वे ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

    जिम्‍बाब्‍वे की तूफानी शुरुआत

    जिम्‍बाब्‍वे को ओपनर ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मारुमनी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 124 रन की पार्टनरशिप हुई। 15वें ओवर की पहली गेंद पर अलेक्जेंडर वोल्शेंक ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने मारुमनी को लोफ्टी-ईटन के हाथों कैच आउट कराया। मारुमनी ने 48 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 6 चौकों के साथ ही 2 सिक्‍स भी लगाए।

    बर्ल ने दिया अहम योगदान

    3 नंबर पर आए रयान बर्ल ने 2 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 9 गेंदों पर 22 रन कूट दिए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्‍लेबाज ब्रायन बेनेट कैच आउट हुए। ब्रायन बेनेट शतक से चूक गए। उन्‍होंने 51 गेंदों का सामना किया और 94 रन बनाए। कप्‍तान सिकंदर रजा 23 और ताशिंगा मुसेकिवा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

    33 रन दूर रह गई नामीबिया

    212 रन चेज करने उतरी नामीबिया ने अच्‍छा खेल दिखाया, पर टीम जीत से 33 रन दूर रह गई। ओपनर मालन क्रूगर ने 13 और जान फ्राइलिनक ने 21 रन बनाए। दोनों के बीच 18 रन की पार्टनरशिप हुई।

    मिडिल ऑर्डर की बात करें तो जान निकोल लोफ्टी-ईटन ने 38, कप्‍तान गेरहार्ड इरास्मस ने 26, जेजे स्मिट ने 2, रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 20 और विकेटकीपर जेन ग्रीन ने 33 रन बनाए। डायलन लीचर 11 और अलेक्जेंडर वोल्शेंक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्‍तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SL 2nd T20I: जिम्बाब्वे की जोरदार वापसी, श्रीलंका को घर में रौंदकर सीरीज का रोमांच बढ़ाया

    यह भी पढ़ें- नामीबिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान, 15 सितंबर से होगा आगाज