BAN vs ZIM 1st Test: बांग्लादेश के 2 रिकॉर्ड भी गए बेकार, जिम्बाब्वे ने विदेशी जमीन पर 7 साल का सूखा किया खत्म
जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को उनके घर पर में पहले टेस्ट में मात दी। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 2 मैचों की सीरीज में बढ़त भी बना ली है। जिम्बाब्वे ने 2018 के बाद पहली बार विदेशी जमीं पर टेस्ट मैच जीता है। इस मैच में बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने खास रिकॉर्ड बनाया। वह टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच (41) लेने वाले बांग्लादेशी प्लेयर बने।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को उनके घर पर में पहले टेस्ट में मात दी। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 2 मैचों की सीरीज में बढ़त भी बना ली है। जिम्बाब्वे ने 2018 के बाद पहली बार घर से बाहर पहला टेस्ट मैच जीता है।
इस मैच में बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने खास रिकॉर्ड बनाया। वह टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच (41) लेने वाले बांग्लादेशी प्लेयर बने। इस मामले में उन्होंने मेहदी हसन मिराज के 40 कैच को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट (3) लेने के तैजुल इस्लाम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इन 2 रिकॉर्ड की बाद भी बांग्लादेश को हार मिली।
Zimbabwe hold their nerve to beat Bangladesh by three wickets in a nail-biting finish to the first Test in Sylhet! 🔥#BANvZIM pic.twitter.com/OHcagJJHow
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 23, 2025
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में मेजबान टीम 191 रन पर ढेर हो गई। मोमिनुल हक ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 105 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनके अलावा नजमुल हुसैन शान्तो ने 40, जेकर अली ने 28 और हसन महमूद ने 19 रन की पारी खेली। ब्लेसिंग मुजाराबानी और वेलिंगटन मसाकाद्जा के खाते में 3-3 विकेट आए।
जवाब में ब्रायन बेनेट (57) और सीन विलियम्स (59) की फिफ्ट की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 273 रन बनाए और 82 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज के खाते में 5 विकेट आए। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रन का टारगेट दिया।
नजमुल हुसैन शान्तो ने 60 और जेकर अली ने 58 रन की पारी खेली। साथ ही मोमिनुल हक के बल्ले से 47 रन निकले। बांग्लादेश की दूसरी पारी में ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 6 सफलताएं प्राप्त कीं। 174 के टारगेट को जिम्बाब्वे ने 50.1 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया। ब्रायन बेनेट ने 54 और बेन कुरेन ने 44 रन ठोके। वहीं मेहदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में 5 शिकार किए।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, नाहिद राणा।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11
बेन कुरेन, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, न्याशा मायावो (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, विक्टर न्याउची।
ये भी पढ़ें: 'क्रिकेट खेलने का मलाल होता है', Mohammad Azharuddin ने IPL 2025 के बीच विवाद पर तोड़ी चुप्पी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।