'क्रिकेट खेलने का मलाल होता है', Mohammad Azharuddin ने IPL 2025 के बीच विवाद पर तोड़ी चुप्पी
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के लोकपाल और नैतिक कार्यालय के न्यायमूर्ति वी ईश्वरैया के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के एक स्टैंड से उनका नाम हटाने के आदेश पर चुप्पी तोड़ी। अजहर ने फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि कभी तो उन्हें क्रिकेट खेलने का मलाल होता है। अजहर का नाम स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड पर दिखता था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के लोकपाल और नैतिक कार्यालय के न्यायमूर्ति वी ईश्वरैया के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के एक स्टैंड से उनका नाम हटाने के आदेश पर चुप्पी तोड़ी है।
अजहर ने फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि कभी उन्हें क्रिकेट खेलने का पछतावा होता है। अजहरुद्दीन का नाम स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड पर लिखा हुआ था। 62 साल के अजहर ने इस फैसले को खेल का अपमान करार दिया और कहा कि वो जल्द ही कानूनी एक्शन लेंगे।
अजहर ने क्या कहा
पूर्व कप्तान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'यह कहते हुए मुझे गहरा दुख है, लेकिन कभी मुझे क्रिकेट खेलने का पछतावा होता है। यह देखकर दिल टूटता है कि जिस व्यक्ति को खेल के बारे में या उसका ज्ञान नहीं है, वो इस पद पर हैं कि सिखाते हैं और नेतृत्व करते हैं। यह खेल का पूरी तरह अपमान है।'
यह भी पढ़ें: हैदराबाद स्टेडियम में स्टैंड्स से हटेगा मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को लेकर क्या है विवाद?
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस अन्याय के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं बीसीसीआई से हस्तक्षेप करके पर्याप्त एक्शन लेने की मांग करता हूं। यह मामला अकेला नहीं। सनराइजर्स हैदराबाद का भी एसोसिएशन से पास को लेकर विवाद हुआ, जिसमें अव्यव्स्था और हित के टकराव पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद जो हुआ, उसने मुझे निजी स्तर पर परेशान किया। मुझे एचसीए चुनाव में दावेदारी नहीं पेश करने दी गई क्योंकि मैंने सिस्टम में रहकर भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया। इस सच ने मुझे निशाना बना दिया।'
बता दें कि लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने 28 फरवरी को याचिका दायर की थी। शिकायत में बताया गया कि एचसीए अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान अजहर के नाम पर स्टैंड होना हितों का टकराव है। याचिका में यह भी कहा गया कि स्टैंड का नाम वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन रखा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।