Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SL 2nd ODI: जनिथ लियानागे की आतिशी पारी के दम पर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दी पटखनी, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:55 PM (IST)

    Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd ODI श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका की तरफ से मैच में जनिथ लियानागे ने बल्ले से तहलका मचाया और शानदार पारी खेली।

    Hero Image
    SL vs ZIM 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 2 विकेट से चटाई धूल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd ODI: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका की तरफ से मैच में जनिथ लियानागे ने बल्ले से तहलका मचाया और शानदार पारी खेली। वह शतक जड़ने से 5 रन से चूके, लेकिन फिर भी उनकी पारी टीम के बहुत काम आई। 6 गेंद बाकी रहते हुए श्रीलंका ने ये मुकाबले अपने नाम किया।

    SL vs ZIM 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 2 विकेट से चटाई धूल

    दरअसल, श्रीलंकाई टीम (SL vs ZIM) ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ।

    मैच में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे टीम के लिए कप्तान इरविन ने 102 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। टीम की तरफ से कप्तान का ही बल्ला जमकर चला और 44.4 ओवर में ही जिम्बाब्वे की टीम 208 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

    यह भी पढ़ें: Faf Du Plessis क्रिकेट जगत को कर सकते हैं हैरान, T20 World Cup 2024 से पहले इस बयान ने मचाई सनसनी

    श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। महीश थीक्षणा ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा दुष्मांता और हेंडरसे को 2-2 सफलता मिली।

    SL vs ZIM: श्रीलंका ने 6 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल किया

    इसके जवाब में 209 रन का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की तरफ से जनिथ लियानागे का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने मैच में 127 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली। ये उनके करियर का दूसरा ही वनडे मैच रहा, जिसे उन्होंने बेहद ही खास बनाया। हालांकि, वह शतक जड़ने से चूक गए। उनके अलावा चमीरा ने 18 और वेंडरसे ने नाबाद 19 रन बनाए। वहीं, जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड न्गारवा ने 32 रन देकर 5 झटके, लेकिन फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।