Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faf Du Plessis क्रिकेट जगत को कर सकते हैं हैरान, T20 World Cup 2024 से पहले इस बयान ने मचाई सनसनी

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 10:04 PM (IST)

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसका शेड्यूल का एलान हो चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। फाफ ने संकेत दिए है कि वह टी20 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

    Hero Image
    Faf Du Plessis क्रिकेट जगत को कर सकते हैं हैरान, T20 World 2024 से पहले दिया यह बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Faf Du Plessis: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसका शेड्यूल का एलान हो चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है।

    इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। फाफ ने ये संकेत दिए है कि वह टी20 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि फाफ ने आखिरी बार टी20 मैच साल 2020 में खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faf Du Plessis ने T20 World Cup 2024 से पहले विकल्प रखे हैं खुले

    दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने हाल ही में कहा है कि आखिरी दरार… ये उन्होंने चोट से वापस आने के बारे में कहा है। उन्होंने आगे कहा कि वह फिर से क्रिकेट खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हैं।

    फाफ ने कहा कि जाहिर है, टूर्नामेंट सबसे अहम चीज है, मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं। यह हमारे लिए खेल में शामिल रहने का एक अच्छा समय है। फिर हम देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है। मेरी सबसे बड़ी सीख स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी के साथ काम करना था। मेरी टीम की कैप्टनेंसी करने की शुरुआत में यह देखना कि बड़े लोग कैसे काम करते हैं, यह बहुत अच्छा था सीखने के लिए था।

    यह भी पढ़ें:Ranji Trophy: करारी हार के बाद दिल्‍ली टीम में मची उथल-पुथल, यश धुल को धोना पड़ा कप्‍तानी से हाथ; यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

    इसके साथ ही उन्होंने उस पल को याद किया जब वह पहली बार सीएसके में आए थे। फाफ ने कहा कि मेरा पहला सीजन मेरे लिए काफी खास था। एमएस धोनी कैप्टन कूल हैं और वह दवाब में शांत रहते हैं, जिससे मेरे लिए आसानी थी और मैं किसी भी तरह के तनाव में नहीं रहा था।

    फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल 2023 में बल्ले से किया था कमाल

    आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ले से कमाल दिखाते हुए नजर आए थे। फाफ के बल्ले से पिछले 2 सीजन में 1198 रन देखने निकले हैं। वहीं, साल 2023 में फाफ ने 14 मैच खेलते हुए 730 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतकी शामिल रहे।

    Ravichandran Ashwin ने पाकिस्‍तान के महान बल्‍लेबाज से मान ली हार, फैंस रह गए भौचक्‍के; जानें पूरा मामला