Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAW vs INDW: टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम ने भरी हुंकार, लगातार दूसरे वॉर्म अप मैच में जीत दर्ज की

    Updated: Tue, 01 Oct 2024 11:03 PM (IST)

    विमंस टी20 विश्‍व कप 2024 की शुरुआत से पहले वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। 10वें वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया। वॉर्म अप मैच में यह भारतीय महिलाओं की दूसरी जीत है। इससे पहले 29 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 20 रन से मात दी थी।

    Hero Image
    भारतीय महिला टीम ने दर्ज की जीत। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 विश्‍व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्‍टूबर से होगी। इससे पहले वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। 10वें वॉर्मअप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 28 रन से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर्म अप मैच में यह भारतीय महिलाओं की दूसरी जीत है। इससे पहले 29 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 20 रन से मात दी थी।

    भारत ने बनाए 144 रन

    मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गईं।

    इसके बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 10 रन, स्‍मृति मंधाना ने 21 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन, ऋचा घोष ने 36 रन और पूजा वस्त्राकर ने 2 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 29 गेंदों पर 35 रन और अरुंधति रेड्डी 2 गेंदों पर 5 रन बनाए।

    116 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका टीम

    जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए। तेज शुरुआत के बाद टीम टारगेट का पीछा नहीं कर पाई। तजमीन ब्रिट्स ने 22 रन, एनेके बॉश ने 3 रन, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 29 रन, कप्‍तान सुने लुस ने 3 रन, नादिन डी क्लर्क ने 4 रन और क्लो ट्रायॉन ने 24 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: Women T20 WC: जेमिमा-पूजा के दमदार प्रदर्शन से जीती भारतीय टीम, वेस्टइंडीज को 20 रन से रौंदा

    एनेरी डर्कसन ने 21 रन और सिनालो जाफ्ता ने 4 रन बनाए। भारत की आशा शोभना ने 2 विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, हरमनप्रीत और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया।

    ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: सालों बाद बेटी से मिलकर भावुक हुए शमी, Video शेयर कर बयां किया अपना हाल