Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs IRE: वेस्टइंडीज ने जीती टी20I सीरीज, एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी से आयरलैंड चित

    वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की। ब्रैडी में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे कीसी कार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दो मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। एविन लुईस का वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान रहा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    WI vs IRE 3rd T20I: एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी से आयरलैंड चित

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को उसके ही घर में शर्मनाक हार दी है। तीन मैचों की टी20I सीरीज में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के शुरुआती दो मैच बारिश के चलते रद्द किए गए थे। वहीं, तीसरे टी20आई मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करने के इरादे से उतरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे टी20I मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए विंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए। एविन लुईस ने बल्ले से कोहराम मचाया और 44 गेंदों में 91 रन बनाए।

    उनके अलावा कप्तान शाई होप ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। 257 रन का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम इसके जवाब में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी और ये मैच वेस्टइंडीज ने 62 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 1-0 से टी20I सीरीज अपने नाम की।

    WI Vs IRE 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 62 रन से दी मात

    दरअसल, वेस्टइंडीज (WI vs IRE 3rd T20I) ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की। ब्रैडी में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे कीसी कार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।

    पहले दो मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। एविन लुईस का वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान रहा, जिन्होंने केवल 44 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे और उनका स्ट्राइक रेट 206 का रहा। एविन ने रोवमैन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की।

    यह भी पढ़ें: ENG vs WI: 16 साल पुराना क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, इंग्‍लैंड की ओपनिंग जोड़ी का नाम सुनहरे पन्‍नों में हुआ दर्ज

    पॉवेल ने 27 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कप्तान शाई होप (51) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच में विंडीज के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे कीसी कार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंद पर 49 रन ठोके, ,जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

    आयरलैंड के डेब्यूटेंट लियाम के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

    इसके जवाब में, आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और मैच 62 रनों से गंवा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने कुछ बड़े शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उन्हें मैच में हावी नहीं होने दिया। 

    आयरलैंड के लिए भी इस मैच में लियाम मैक्कार्थी ने अपना टी20I डेब्यू किया, लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 81 रन लुटा दिए, जिससे उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। लियाम ने टी20I इतिहास में दूसरा सबसे महंगा स्पैल फेंका। 

    ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, टी20ई क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे महंगा स्पैल फिलहाल गैंबिया के मूसा जोबर्तेह के नाम है। उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 93 रन लुटाए थे।

    इस लिस्ट में श्रीलंका के कसुन रजिता दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 4 ओवर में 75 रन दिए थे।

    एक T20I पारी में दिए गए सर्वाधिक रन (प्रमुख देशों के बीच):

    4-0-81-0: लियाम मैक्कार्थी, आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2025

    4-0-75-0: कसुन राजिथा , श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 27 अक्टूबर 2019

    4-0-69-0: बी मैक्कार्थी, आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान, 12 मार्च 2017