Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI: 16 साल पुराना क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, इंग्‍लैंड की ओपनिंग जोड़ी का नाम सुनहरे पन्‍नों में हुआ दर्ज

    इंग्‍लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 53 गेंदों में 120 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज कराया। डकेट और स्मिथ ने क्रिस गेल व आंद्रे फ्लेचर द्वारा स्‍थापित 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला। इंग्‍लैंड ने तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज को 37 रन से मात दी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने शतकीय साझेदारी की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने मंगलवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतकीय साझेदारी करके अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज करा लिया है।

    डकेट और स्मिथ ने साउथैम्‍प्‍टन में खेले गए मुकाबले में केवल 53 गेंदों में 120 रन की तेजतर्रार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 13.58 के रन रेट से रन बनाए। इंग्लिश जोड़ी ने तूफानी अंदाज में शतकीय साझेदारी करके एक नया रिकॉर्ड स्‍थापित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डकेट और स्मिथ ने इतिहास रचा

    डकेट और स्मिथ ने शतकीय साझेदारी करके इतिहास रच दिया। दोनों ने इंग्‍लैंड की धरती पर सबसे तेज शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड कायम किया और 16 साल पुराने क्रिस गेल व आंद्रे फ्लेचर का रिकॉर्ड तोड़ा। गेल-फ्लेचर ने 2009 में इंग्‍लैंड की धरती पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड स्‍थापित किया था।

    यह भी पढ़ें: ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड का वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप, हैरी ब्रूक की कप्तानी में दर्ज की टी20I में ऐतिहासिक जीत

    याद दिला दें कि इंग्‍लैंड में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल तीन ओपनिंग जोड़‍ियां हैं, जिन्‍होंने 10 से ज्‍यादा रन रेट से शतकीय साझेदारी पूरी की। तीसरी जोड़ी पाकिस्‍तान के बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान की है, जिन्‍होंने 2021 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 10.2 रन रेट के साथ 150 रन जोड़े थे।

    इंग्‍लैंड में टी20 में सबसे तेज ओपनिंग साझेदारी (100+ रन)

    खिलाड़ी रन रन रेट विरोधी स्‍थान साल
    बेन डकेट, जैमी स्मिथ 120 13.58 वेस्‍टइंडीज साउथैम्‍प्‍टन 2025
    क्रिस गेल, आंद्रे फ्लेचर 133 11.56 ऑस्‍ट्रेलिया ओवल 2009
    बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान 150 10.2 इंग्‍लैंड नॉटिंघम 2021

    एक और बड़ा कीर्तिमान

    बेन डकेट और जैमी स्मिथ पहली इंग्लिश जोड़ी बनी, जिन्‍होंने दुनिया में कही भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 या ज्‍यादा के रन रेट से शतकीय साझेदारी पूरी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड जोस बटलर और फिल सॉल्‍ट के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2024 में बारबाडोस में 12.10 के रन रेट के साथ 117 रन की साझेदारी की थी।

    खिलाड़ी रन रन रेट विरोधी स्‍थान साल
    बेन डकेट, जैमी स्मिथ 120 13.58 वेस्‍टइंडीज साउथैम्‍प्‍टन 2025
    जोस बटलर, फिल सॉल्‍ट 117 12.10 अमेरिका बारबाडोस 2024
    जोस बटलर, फिल सॉल्‍ट 117 11.89 वेस्‍टइंडीज टारूबा 2023

    वेस्‍टइंडीज का सूपड़ा साफ

    बता दें कि ओपनर्स के धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन बना सकी।

    इस तरह इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज का तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। मेजबान ने पहला टी20 21 रन और दूसरा टी20 4 विकेट से जीता था।

    यह भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड ने निकाला वेस्टइंडीज का दम, चार विकेट से मात दे जीता दूसरा टी20, सीरीज पर किया कब्जा