Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs BAN: नाहिद राणा के 'पंजे' से तीसरे दिन बांग्लादेश ने बनाई मजबूत पकड़; विंडीज टीम की हालत हुई पतली!

    WI vs BAN के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल तक मेहमान टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के पास 211 रनों की बढ़त है और अभी टीम के पांच विकेट बाकी हैं। मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 03 Dec 2024 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    WI vs BAN: नाहिद राणा के 'पंजे' से ड्राइविंग सीट पर बांग्लादेश की टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। West Indies Vs Bangladesh 2nd Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जमैका में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन के खेल तक मेहमान टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के पास 211 रनों की बढ़त है और अभी टीम के पांच विकेट बाकी हैं। मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे।

    वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह बांग्लादेश को पहली पारी में 18 रनों की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में नाहिद राणा ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को मजबूती दिलाई थी।

    WI vs BAN Test: वेस्टइंडीज के Jayden Seales पहली पारी में छाए

    दरअसल, बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम को शुरुआती झटका ममहमुदुल हसन जॉय के रूप में लगा, जो 12 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मोनिनल भी शून्य पर आउट हो गए। शदमन इस्लाम ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने 137 गेंदों पर 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 64 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 75 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।

    उनके अलावा टीम का कोई भी बैटर कुछ खास रन नहीं बना सका। बांग्लादेश की पहली पारी इस तरह 164 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने पहली पारी में बांग्लादेश के 4 बैटर्स को आउट किया। उनके अलावा शामार जोसेफ ने 3 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: WI vs BAN: क्रैग ब्रैथवेट ने गैरी सोबर्स का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि

    Nahid Rahan ने खोला ‘पंजा’

    इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की तरफ से कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने 39 रन बनाए, जबति केसी कार्टी के बल्ले से 40 रन निकले। बांग्लादेश की टीम के बॉलर नाहिद राणा ने पांच विकेट चटकाए।

    इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में जब आई तो उनकी शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा। इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर टीम ने 5 विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश की टीम के पास 211 रन की लीड हैं। अब चौथे दिन के पहले सेशन में ही ये तय होगा कि ये टेस्ट मैच बांग्लादेश जीतेगी या फिर वेस्टइंडीज कमाल की वापसी करेंगे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

    यह भी पढे़ं: WI vs BAN: वेस्टइंडीज से पिटने के बाद बांग्लादेश को हुआ तगड़ा नुकसान, WTC Points Table का ऐसा है अब हाल