WI vs BAN: क्रैग ब्रैथवेट ने गैरी सोबर्स का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि
WI vs BAN बांग्लादेश क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट सबीना पार्क किंग्स्टन जमैका में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने स्टंप तक 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में क्रैग ब्रैथवेट ने इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने स्टंप तक 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में क्रैग ब्रैथवेट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने गैरी सोबर्स का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
क्रैग ब्रैथवेट ने लगातार 86 टेस्ट
दरअसल, क्रैग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिए लगातार सर्वाधिक टेस्ट (86) मैच खेलने का गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रेथवेट का सिलसिला जून 2014 में शुरू हुआ और 10 साल से अधिक समय से जारी है। सोबर्स ने अप्रैल 1955 से अप्रैल 1972 तक 85 टेस्ट खेले। डेसमंड हेन्स (72), ब्रायन चार्ल्स लारा (64), रोहन कन्हाई (61), सर विव रिचर्ड्स (61) और कर्टनी वॉल्श (53) भी इस सूची में शामिल हैं।
कुक ने खेले 159 टेस्ट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने मई 2006 से सितंबर 2018 तक 159 टेस्ट खेलने के बाद ओवरऑल रिकॉर्ड बनाया। एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (153), सुनील गावस्कर (106), ब्रेंडन मैकुलम (101) और नाथन लियोन (100) लगातार 100 या अधिक टेस्ट खेलने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
गैरी सोबर्स ने खेले थे 85 टेस्ट
- क्रैग ब्रैथवेट - 2014 से 2024 तक, 86 टेस्ट
- गैरी सोबर्स - 1955 से 1972 तक, 85 टेस्ट
- डेसमंड हेन्स - 1979 से 1988 तक, 72 टेस्ट
- ब्रायन लारा - 1992 से 1999 तक, 64 टेस्ट
- रोहन कन्हाई - 1957 से 1969 तक, 61 टेस्ट
- सर विवियन रिचर्ड्स - 1980 से 1988 तक, 61 टेस्ट
- कर्टनी वॉल्श - 1990 से 1997 तक, 53 टेस्ट
पहले दिन का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। 8 के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए।
10 के स्कोर पर बांग्लादेश ने दूसरा विकेट गंवा दिया। मोमिनुल हक का खाता तक नहीं खुला। इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया। शादमान इस्लाम ने 100 गेंदों पर 50* रन बनाए। शहादत हुसैन 67 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।