Ind vs Aus 2nd Test: ओपनिंग के अलावा किन नंबर्स पर टेस्ट खेले हैं Rohit Sharma, जानिए हिटमैन की बैटिंग पोजीशंस की पूरी डिटेल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा वापसी के लिए तैयार हैं। निजी कारणों से वह पहला टेस्ट नहीं खेले थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में रोहित लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सभी बैटिंग पोजीशंस पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी।
पहली पारी में राहुल ने 26 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने 176 गेंदें पर 77 रन की पारी खेली थी। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद भी सलामी जोड़ी से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। अगर रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे तो वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
5-6 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं रोहित
कैनबरा में भारतीय टीम और प्रधानमंत्री 11 के बीच हुए अभ्यास मैच में भी रोहित ने ओपनिंग नहीं की। वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, अमूमन 4 नंबर पर विराट कोहली खेलते हैं। साथ ही शुभमन गिल 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आते हैं। ऐसे में ज्यादा संभावना है कि अगर रोहित ओपनिंग नहीं करते हैं तो 5-6 नंबर पर मैदान में उतर सकते हैं। आइए जानते हैं कि टेस्ट में ओपनिंग समेत अन्य बैटिंग पोजीशंस पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा है।
सभी बैटिंग पोजीशंस पर रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 37 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान हिटमैन ने 44.01 की औसत से 2685 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9 शतक भी लगाए हैं। टेस्ट में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 4 मैच में 21.40 की औसत से 53 रन बनाए हैं। 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 1 मैच खेला है और सिर्फ 4 रन बनाए हैं।
शुरुआत में 5-6 नंबर पर खेलते थे रोहित
अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में रोहित शर्मा 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। 5 नंबर पर उन्होंने 10 टेस्ट खेले हैं और 29.13 की औसत से 437 रन बनाए हैं। साथ ही 6 नंबर पर हिटमैन ने 16 टेस्ट में 54.57 की बेहतरीन औसत से 1037 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं।
टेस्ट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
- ओपनिंग: 37 मैच, 2685 रन
- 3 नंबर: 4 मैच, 53 रन
- 4 नंबर: 1 मैच, 4 रन
- 5 नंबर: 10 टेस्ट, 437 रन
- 6 नंबर: 16 टेस्ट, 1037 रन
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus: दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव, सुनील गावस्कर ने बताया किसकी होगी छुट्टी
टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने अब तक 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 111 पारियों में उन्होंने 4270 रन बनाए हैं। टेस्ट में रोहित की औसत 42.27 और स्ट्राइक रेट 57.48 की है। टेस्ट में उन्होंने 18 अर्धशतक और 12 शतक जड़े हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन है। रोहित शर्मा ने टेस्ट में 2 विकेट भी चटकाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।