Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: IPL 2025 में रहा अनसोल्‍ड, अब तबाही मचा रहा है ये भारतीय बल्‍लेबाज

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 05:57 PM (IST)

    Vijay Hazare Trophy आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल के अंत में मेगा ऑक्‍शन हुआ। नीलामी में भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। इसके बाद मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर रन ठोक रहे हैं। टूर्नामेंट में वह अब तक 4 शतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने 1 फिफ्टी भी ठोकी है।

    Hero Image
    मयंक अग्रवाल ने लगाया एक और शतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल अनसोल्‍ड रहे थे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए पैडल तक नहीं उठाया था। ऐसे में अब मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर रन बना रहे हैं। टूर्नामेंट के 7 मुकाबलों में वह 4 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागालैंड ने जीता मुकाबला

    रविवार को नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक के कप्‍तान मयंक अग्रवाल ने शतक ठोका। मयंक अग्रवाल ने 97.48 की स्‍ट्राइक रेट से 119 गेंदों पर नाबाद 116 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 9 चौके और 4 छक्‍के भी लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने नागालैंड को 9 विकेट से मात दी।

    मयंक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

    टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो वह अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 7 मैच की 7 पारियों में 153.25 की औसत और 111.66 की स्‍ट्राइक रेट से 613 रन बनाए हैं। इतना ही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वह अब तक 66 चौके और 18 छक्‍के भी ठोक चुके हैं।

    टूर्नामेंट में मयंक का प्रदर्शन

    मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 47 रन बनाए थे। इसके बाद पुदुचेरी के विरुद्ध मैच में उन्‍होंने 18 रन की पारी खेली थी। 26 दिसंबर को पंजाब से हुई टक्‍कर में मयंक ने 139* रन ठोक दिए थे। अरूणाचल के खिलाफ अगले ही मैच में मयंक यादव ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: मयंक अग्रवाल के कप्तान बनते ही इंडिया-ए की बदली किस्मत, इंडिया-सी को हराकर जीता खिताब

    31 दिसंबर को कर्नाटक का सामना हैदराबाद से हुआ था। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 124 रन जड़ दिए थे। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे। सौराष्‍ट्र के खिलाफ पिछले मैच में मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक लगाया था। उन्‍होंने 106.15 की स्‍ट्राइक रेट से 65 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। इस पारी में उनके बल्‍ले से 7 चौके और 1 छक्‍का निकला था।

    ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेटर ने लगाई शतकों की हैट्रिक, IPL 2025 नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीदार