Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेटर ने लगाई शतकों की हैट्रिक, IPL 2025 नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीदार

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 08:23 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक लगा दी है। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्‍ड रहे मयंक ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 124 रन की पारी खेली। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और दो छक्‍के जमाए। मयंक अग्रवाल ने पहले पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जड़े थे।

    Hero Image
    मयंक अग्रवाल ने लगातार तीसरा शतक जमाया (pic credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का विजय हजारे ट्रॉफी में जलवा कायम है। आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहे मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ 112 गेंदों में 15 चौके और दो छक्‍के की मदद से 124 रन बनाए। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्‍तान मयंक अग्रवाल ने लगातार तीसरा शतक जमाया। इससे पहले उन्‍होंने पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जमाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि कर्नाटक के बल्‍लेबाज ने पंजाब के खिलाफ (127 गेंदों में 139*) और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ (45 गेंदों में 100*) पहले दो राउंड में शतक ठोके थे। मयंक अग्रवाल ने हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग पर आकर उम्‍दा पारी खेली। उन्‍होंने हैदराबादी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी।

    मयंक अग्रवाल को समारन रविचंद्रन अश्विन (83) का अच्‍छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। समारन रविचंद्रन ने 75 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से 83 रन बनाए। इन दोनों बल्‍लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर कर्नाटक ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 320 रन बनाए।

    फ्रेंचाइजी को होगा मलाल

    मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक के बाद एक तीन शतक ठोके और इसे देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी को उन्‍हें नहीं खरीदने का मलाल जरूर हो रहा होगा। याद दिला दें कि मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 नीलामी में एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे। मगर उन्‍हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई।

    यह भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं कहते 'Lord Shardul Thakur', सिर्फ 28 गेंदों में कर दिया काम तमाम, दुनिया कर रही सलाम, कांपे गेंदबाज

    इससे पहले आईपीएल 2023 और 2024 में मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा थे। मयंक 2011-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्‍सा रहे। फिर 2014-16 तक वह दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स) का हिस्‍सा रहे। 2017 में मयंक ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व किया। इसके बाद 2018 से 2022 तक वह पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा रहे।

    मयंक अग्रवाल का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

    दाएं हाथ के बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 21 टेस्‍ट और पांच वनडे खेले। इस दौरान भारतीय टीम के लिए उन्‍होंने क्रमश: 1488 और 86 रन बनाए। 33 साल के मयंक ने 2018 में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया और 2020 में वनडे डेब्‍यू किया। उन्‍होंने अपना आखिरी टेस्‍ट 2022 जबकि आखिरी वनडे 2020 में खेला।

    कर्नाटक पर भारी पड़ी तिलक की पारी

    कर्नाटक द्वारा मिले 321 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को कप्‍तान तिलक वर्मा (99) और एलगानी वरुण गौड़ (109*) ने जीत की राह दिखाई। वर्मा ने 106 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से 99 रन बनाए। गौड़ ने 82 गेंदों में सात चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 109 रन बनाए।

    हैदराबाद ने 49.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 321 रन का लक्ष्‍य रखा। इस तरह हैदराबाद ने 2 गेंदें शेष रहते कर्नाटक को तीन विकेट से पराजित किया।

    यह भी पढ़ें: 96 गेंदें, 170 रन, 22 चौके और 8 छक्के... युवराज सिंह के चेले ने 60 बॉल में ठोका शतक, 177 की स्ट्राइक रेट से मचाया कोहराम

    comedy show banner
    comedy show banner