Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023: हैरिस के तूफान में उड़ी गुजरात की टीम, यूपी वॉरियर्स ने आखिरी ओवर में दर्ज की 3 विकेट से रोमांचक जीत

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 11:39 PM (IST)

    UPW vs GG पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे जिसे यूपी ने किरन नवगिरे (53 रन) और हैरिस के नाबाद 59 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।

    Hero Image
    ग्रेस हैरिस की तुफानी पारी से जीती यूपी वॉरियर्स। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला आईपीएल के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे, जिसे यूपी ने किरन नवगिरे (53 रन) और हैरिस के नाबाद 59 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत ठोस रही, लेकिन गार्थ ने तीसरे ओवर में एलिस हीली, श्वेता सेहरावत और तहलिया मैक्ग्रा को आउट कर बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद किरन नवगिरे और दीप्ति ने पारी को संभाला। इस बीच नवगिरे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 12वें ओवर में मैच फिर पलट गया। दीप्ति के आउट होने के बाद गार्थ ने एक ही ओवर में नवगिरे और सिमरन शेख को आउट कर गुजरात की पकड़ मजबूत बना दी।

    ग्रेस हैरिस ने खेली तुफानी पारी

    अंत के तीन ओवर में यूपी को जीत के लिए 59 रन बनाने थे। ऐसे में ग्रेस हैरिस और एकलस्टन ने मोर्चा संभाला। दोनों गुजरात के गेंदबाजों की धमकर धुनाई की। हैरिस ने ताबड़तोड़ 26 गेंद पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं, सोफी एकलस्टन ने 12 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स ने अंत के पांच ओवर में 75 रन बनाए। गार्थ ने 5 विकेट लिए।

    हरलीन देओल के दम पर बनाया था 169 रन का स्कोर

    इससे पहले टॉस हारकर गुजरात को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण मिला। हरलीन देओल (46) और एशले गार्डनर (25) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 170 रनों का लक्ष्य दिया। जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा और एकस्टन ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अंजलि सरवानी और ताहलिया मैकग्रा ने एक-एक विकेट लिया।

    यह भी पढ़ें- WPL 2023, UP vs GUJ: कौन है Kim Garth? 5 विकेट चटकाकर WPL में बटोरी सुर्खियां

    यह भी पढ़ें- WPL 2023 RCB VS DC: शेफाली वर्मा-मेग लैनिंग की बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई आरसीबी, दिल्ली ने जीता 60 रन से मैच