Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023 RCB VS DC: शेफाली वर्मा-मेग लैनिंग की बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई आरसीबी, दिल्ली ने जीता 60 रन से मैच

    टॅास हारने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 गेंद पर 162 रन की साझेदारी की।

    By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 05 Mar 2023 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हराया। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, स्पोर्टस डेस्क। वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमें लीग में अपना पहला मुकाबला खेल रही थी। इस मैच में आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली और लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी

    टॅास हारने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 गेंद पर 162 रन की साझेदारी की। शेफाली 45 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुईं।

    उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली। दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 224 रन का लक्ष्य दे दिया। इसके जवाब में 20 ओवर में आरसीबी महज 163 रन ही बना सकी।

    टारा नॉरिस ने झटके 5 विकेट

    दिल्ली की तरफ से शेफाली वर्मा ने 84, मेग लैनिंग ने 72 रन बनाए। वहीं, मरीजान कैप ने नाबाद 39 और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने नाबाद 22 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर बंगलौर की ओर से हीदर नाइट ने 3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए।

    वहीं, रॉयल चैलेंजर बंगलौर की ओर से कप्तान स्मृति मांधना ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं, एलिस पेरी ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके अलावा, हीदर नाइट ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए। मेगन शूट ने भी नाबाद 30 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से टारा नॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

    आरसीबी की प्लेइंग 11

    स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिस पेरी, ऋचा घोष, हेदर नाइट, कणिका अहुजा, सोभना आशा, मेगन शुट, प्रीति बोस, रेणुका सिंह

    दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

    शेफाली वर्मा, मेग लानिंग, मरीजाना काप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, जेस जॉनासन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, टारा नॉरिस