Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP T20 League: लखनऊ के गेंदबाजों का धमाका, गोरखपुर ढेर; फाइनल टिकट के लिए रिंकू की सेना से महाजंग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को 23 रनों से हराकर यूपी टी20 लीग में एक और कदम आगे बढ़ाया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए जिसके जवाब में गोरखपुर 147 रन ही बना सका। लखनऊ के नवनीत कुमार ने तीन विकेट लिए। अब क्वालीफायर-2 में लखनऊ का मुकाबला मेरठ मेवरिक्स से होगा। भुवनेश्वर कुमार की टीम UPT20 League 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

    Hero Image
    UP T20 League: लखनऊ के गेंदबाजों का धमाका, गोरखपुर ढेर

    स्पोर्ट्स डेस्क, जागरण संवाददाता। लखनऊ फाल्कंस ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत एलिमिनेटर में गोरखपुर लायंस को 23 रनों से हराकर पहले खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिए हैं।

    बुधवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले खेलकर 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गोरखपुर सिद्धार्थ यादव (50) की अर्धशतकीय पारी के बाद भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया और निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के लिए नवनीत कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन, भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन और बाजवा ने 29 रन खर्च कर दो-दो सफलताएं हासिल की। अब गुरुवार को क्वालीफायर-दो में लखनऊ की भिड़ंत मेरठ मेवरिक्स से होगी।

    UPT20 League: सिद्धार्थ की जुझारू पारी

    चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरे गोरखपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11.3 ओवर में सिर्फ 73 रनों के स्कोर पर टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। निशांत कुशवाहा ने 32 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्कों की मदद से 34 और कप्तान अक्शदीप नाथ 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि भास्कर भारद्वाज खाता भी नहीं खोल पाए।

    मध्यक्रम के बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने 41 गेंदों पर पांच चौके व एक छक्के के सहारे 50 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने से वह दबाव में आ गए। प्रिंस यादव (14), हरदीप सिंह (00) और शिवम शर्मा (07) ने निराश किया।

    लखनऊ की सटीक लाइन-लेंथ के सामने गोरखपुर के बल्लेबाज टिक नहीं सके। खासकर, भुवनेश्वर कुमार और नवनीत ने कसी गेंदबाजी की। बाजवा ने भी महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर टीम की जीत में योगदान दिया। विप्रज निगम ने चार ओवर में 30 रन देकर एक सफलता प्राप्त की।

    बड़ी पारी नहीं खेल पाए अंश

    इसके पहले लखनऊ फाल्कंस के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एपी सिंह ने 21 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से शानदार 33 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके दूसरे सहयोगी और बेहतरीन फार्म में चल रहे आराध्य यादव (05) का बल्ला खामोश रहा।

    इस बार टीम प्रबंधन ने लोकल ब्वाय और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज अंश यादव को मौका दिया, पर वह क्रीज पर जमने के बाद भी बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 28 रन बनाकर आउट हुए।

    इसके अलावा मुहम्मद सैफ ने 22 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 32 और समीर चौधरी ने 21 रन जोड़े। कृतज्ञ सिंह (03) लगातार चौथे मुकाबले में फ्लाप रहे। आखिरी ओवरों में सत्यम पांडेय ने सिर्फ 12 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के के सहारे तेजी से 24 रनों का योगदान देकर टीम का स्कोर 170 रन पहुंचाया। प्रिंस यादव और रहमान ने दो-दो विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें- Rinku Singh का भौकाल, भुवनेश्‍वर कुमार को भी नहीं बख्‍शा; 200+ के स्‍ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक-VIDEO

    यह भी पढ़ें- Kanpur Cricket News: दिव्यांग यूपी टी-20 लीग: 'सुपर' जीत के साथ फाइनल में पहुंचा मेरठ

    comedy show banner
    comedy show banner