Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE vs AFG: जादरान और अटल की फिफ्टी, अफगानिस्‍तान ने यूएई को रौंदा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:26 AM (IST)

    इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ने ट्रॉई सीरीज के पहले मैंच में यूएई को 38 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बना दिए। जवाब में संयुक्‍त अरब अमीरात टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    अफगानिस्‍तान ने जीत के साथ की शुरुआत। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ने यूएई को 38 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में यूएई टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरबाज का नहीं चला बल्‍ला

    टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मुहम्मद रोहिद खान ने सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेयिलन भेजा। गुरबाज ने 11 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए।

    अटल ने लगाया अर्धशतक

    इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। सगीर खान ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्‍होंने अर्धशतक लगा चुके अटल को पवेयिलन की राह दिखाई। अटल ने 40 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली।

    जादरान ने खेली 63 रन की पारी

    4 नंबर पर आए दरविश रसूली 10 रन ही बना सके। उन्‍होंने 7 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया। 18वें ओवर में इब्राहिम जादरान कैच आउट हुए। जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन कूट दिए। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके और 4 छक्‍के लगाए। अजमतुल्लाह उमरजई 20 रन और करीम जनत 23 रन बनाकर नाबाद रहे। मुहम्मद रोहिद खान और सगीर खान के खाते में 2-2 विकेट आए।

    189 रन चेज करने उतरी यूएई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मुहम्मद जोहैब सस्‍ते में आउट हुए। उन्‍होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए। एथन डिसूजा ने 12 रन बनाए। कप्‍तान मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों पर 67 रन कूट दिए। आसिफ खान ने 1 रन बनाया।

    हर्षित कौशिक ने 4, ध्रुव पाराशर ने 1, सगीर खान का खाता नहीं खुला। हैदर अली के बल्‍ले से 2 रन निकले। विकेटकीपर राहुल चोपड़ा 52 रन बनाकर नाबाद रहे। शराफुद्दीन अशरफ और कप्‍तान राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी के खाते में 1-1 विकेट आया।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए UAE टीम का एलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्‍तान

    यह भी पढ़ें- UAE vs AFG: यूएई से पार नहीं पा सका अफगानिस्तान, अली नसीर और जवादुल्लाह ने बरपाया गेंद से कहर, रोमांचक मैच में मेजबान टीम ने मारी बाजी

    comedy show banner