Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA 3rd T20I: बारिश ने आखिरी मैच का रोमांच किया फीका, बेनतीजा रही इंग्‍लैंड-साउथ अफ्रीका की सीरीज

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:44 PM (IST)

    इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण अंपायर्स ने मैच को रद करने का फैसला लिया। इसके साथ ही टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्‍त हुई। साउथ अफ्रीका ने पहला टी20 मुकाबला DLS मैथड से 14 रन से जीता था। दूसरे मैच में इंग्‍लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 146 रन से जीत दर्ज की थी।

    Hero Image
    बारिश में धुल गया तीसरा टी20। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होने वाले इस मुकाबले में एक गेंद तक नहीं फेंकी गई। लगातार बारिश के कारण अंपायर्स ने मैच को रद करने का फैसला लिया। इसके साथ ही टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्‍त हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका ने पहला टी20 मुकाबला DLS मैथड से 14 रन से जीता था। दूसरे मैच में इंग्‍लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 146 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आखिरी मैच निर्णायक हो गया था। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।

    पहले मैच में भी बारिश बनी थी बाधा

    10 सितंबर को सोफिया गार्डन्स में खेले गए पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 97 रन बनाए थे। जवाब में इंग्‍लैंड टीम ने 5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने DLS मैथड से 14 रन से इस मुकाबले पर कब्‍जा जमाया था। इंग्‍लैंड को 5 ओवर में 69 रन का टारगेट मिला था।

    दूसरे टी20 में इंग्‍लैंड का ताड़व 

    एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 सितंबर को खेले गए दूसरे टी20 में इंग्‍लैंड ने बेहतरीन वापसी की। फिल साल्ट के 60 गेंदों पर 141 रन और जोस बटलर के 30 गेंदों पर 83 रन की पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रन जड़ दिए थे। कप्‍तान हैरी ब्रूक 1 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे थे। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर सिमट गई थी।

    टी20 सीरीज का हाल

    • पहला टी20: दक्षिण अफ्रीका 14 रन से जीता। (DLS Method)
    • दूसरा टी20: इंग्‍लैंड ने 146 रन से जीत दर्ज की।
    • तीसरा टी20: बारिश के कारण रद हुआ मुकाबला।

    दक्षिण अफ्रीका टीम

    एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, लिजाद विलियम्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर।

    इंग्लैंड टीम

    फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्से, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद।

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: Phil Salt ने खेली अपने T20I करियर की बेस्‍ट पारी, 39 गेंदों में शतक ठोककर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार