शाहरुख खान ने जड़ा नाबाद शतक, बेकार गया रिंकू सिंह का अर्धशतक; 114 रन से मिली करारी शिकस्त
यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 47 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी की टीम 32.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। बारिश की वजह से तीन-तीन ओवर कम किए और मैच 47-47 ओवर का खेला गया। यूपी को 114 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे चरण के मुकाबले में यूपी और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूपी को 114 रन से करारी शिकस्त मिली। तमिलनाडु के लिए शाहरुख खान ने नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं, यूपी की तरफ से कप्तान रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़ा था। शाहरुख खान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से मैच 47-47 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने शाहरुख खान कने नाबाद 132 रन की बदौलत 5 विकेट पर 284 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने गजब की बल्लेबाजी की। अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया।
Namma boys deliver a strong performance #TogetherForTN and register their first win of the ongoing Vijay Hazare Trophy season. 👏#VHT #VijayHazareTrophy #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNCA #TNCricket pic.twitter.com/xmPepEFyvF
— TNPL (@TNPremierLeague) December 26, 2024
छठे विकेट के लिए हुई 216 रन की साझेदारी
शाहरुख खान का साथ सांतवें नंबर पर बैटिंग करने आए मो. अली ने दिया और उन्होंने 75 गेंद पर नाबाद 76 रन की पारी खेल दी। एक समय तमिलनाडु के 5 विकेट 68 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद शाहरुख और अली ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 216 रन की साझेदारी की। यूपी के लिए यश दयाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
रिंकू का अर्धशतक गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी के लिए रिंकू सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंद पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। रिंकू के अलावा प्रियम गर्ग ने 48 रन बनाए, जबकि नितीश राणा ने 17 रन की पारी खेली। यूपी की पूरी टीम 32.5 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई। तमिलनाडु के लिए संदीप वॉरियर, विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।