Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया की बदौलत इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट, 5 विकेट से मिली हार के बाद स्कॉटलैंड का सफर समाप्त

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर इंग्लैंड के सुपर-8 का रास्ता साफ कर दिया है। स्कॉटलैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हरहाल में हराना था। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:52 AM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराया। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ इंग्लैंड को सुपर-8 का टिकट मिल गया। वहीं, स्कॉटलैंड का सफर समाप्त हो गया। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुका था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने पहला विकेट तीन के स्कोर पर गंवा दिया। माइकल जोंस मात्र दो रन बनाकर एगर का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मंसी (35) और ब्रैंडन मैकमुलेन (60) के बीच 48 गेंद पर 89 रन की साझेदारी हुई।

    मैकमुलेन ने खेली अर्धशतकीय पारी

    तेज खेलते हुए मैकमुलेन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्कॉटलैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। ब्रैंडन ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान 2 चौके और 6 छक्के जड़े। कप्तान रिचर्ड बेरिंग्टन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की मजूबत गेंदबाजी लाइन-अप के आगे स्कॉटलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए।

    ट्रेविस हेड और स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दो के स्कोर पर डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। अभी टीम इस झटके से उभरी भी नहीं थी कि ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हो गए। 60 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में दिख रही थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs CAN: राहुल द्रविड़ ने कनाडा की टीम को दिया गुरुमंत्र, स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने के किस्से को किया याद

    टिम डेविड ने सिक्स लगाकर जिताया मैच

    इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट विकेट के लिए 44 गेंद पर 80 रन की साझेदारी हुई। ट्रेविस हेड 68 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंद पर 59 रन की तेज पारी खेली। टिम डेविड (नाबाद 24) और मैथ्यू वेड (नाबाद 4 रन) ने अंत में 186 रन बनाकर टीम की जीत दिला दी।

    यह भी पढे़ं- ENG vs NAM: बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने मारी बाजी, नामीबिया को 41 रन से हराकर जिंदा रखी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद