Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT Super League: ऋषभ-राहुल और ईशान का चला बल्ला, नीतीश रेड्डी की हैट्रिक गई बेकार; मुंबई को मिली शिकस्त

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 10:24 PM (IST)

    लीग स्टेज पर बेहतर प्रदर्शन के चलते राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, मुंबई, हैदराबाद, आंध्रा और मध्यप्रदेश ने सुपर लीग में जगह बनाई है। 16 दिसंबर तक ...और पढ़ें

    Hero Image

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग 2025।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मु्श्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सुपर लीग के मुकाबले 12 दिसंबर से शुरू हो गए। आठ टीमों के बीच चार मुकाबले खेल गए। ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने 235 के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। वहीं, हैदराबाद ने मुंबई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीग स्टेज पर बेहतर प्रदर्शन के चलते राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, मुंबई, हैदराबाद, आंध्रा और मध्यप्रदेश ने सुपर लीग में जगह बनाई है। 16 दिसंबर तक इन टीमों के बीच सुपर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। यहां टॉप-2 पर रहने वाली टीमें 18 दिसंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

    सलिल के तूफानी शतक के बावजूद हारा पंजाब

    सलिल अरोड़ा के 39 गेंदों पर तूफानी शतक के बावजूद पंजाब को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की सुपर लीग के ग्रुप ए मैच में शुक्रवार को झारखंड के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। सलिल ने 45 गेंदों में नौ चौके व छह छक्कों की मदद से 125 रन बनाए, जिससे पंजाब ने छह विकेट पर 235 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।

    हालांकि, कुमार कुशाग्र (नाबाद 82), कप्तान ईशान किशन (47), अनुकूल राय (37) और पंकज कुमार (39) की तेज पारियों से झारखंड ने यह लक्ष्य 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। सलिल ने पारी के आखिरी ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तीन छक्के और एक चौका मारकर पंजाब को बड़ा स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, गेंदबाजी में झारखंड के सुशांत मिश्रा को आउट किया।

    रेड्डी का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार

    टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने आंध्र के लिए 25 रन बनाए और हैट्रिक ली, लेकिन मध्य प्रदेश कम स्कोर वाले इस मैच में चार विकेट से विजयी रहा। आंध्र ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। इसमें केएस भरत ने 39 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 25 बनाए।

    मध्य प्रदेश के शिवम शुक्ला ने 23 रन देकर चार और त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए। मध्य प्रदेश ने 17.3 ओवर में ही छह विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें ऋषभ चौहान ने 47 और राहुल बाथम ने 35 रन नाबाद बनाए। इधर हरियाणा ने भी राजस्थान के 132 रन के लक्ष्य को मात्र 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें अंकित कुमार ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।

    सिराज के तीन विकेट, हैदराबाद ने मुंबई को हराया

    मोहम्मद सिराज के 21 रन देकर 3 विकेट की शानदार गेंदबाजी ने हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ जीत में अहम रोल अदा किया। मुंबई की पारी में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और 130 रन पर ऑल आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान ये सभी फेल रहे।

    जवाब में, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों, अमन राव (29 गेंदों में 52*) और तन्मय अग्रवाल (40 गेंदों में 75) ने जीत की नींव रख दी। हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत हासिल की। इस बड़ी जीत के साथ हैदराबाद सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

    कंबोज और भारद्वाज ने हरियाणा को दिलाई जीत

    हरियाणा ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 132 रन ही बना सका। अंशुल कंबोज और इशांत भारद्वाज ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में हरियाणा ने तीन विकेट 16.2 ओवर में मैच जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- Cricket Tale: टूटे सपने और हर आंख हुई नम, वो 8 पल जब भारतीय क्रिकेट टीम के साथ देश रोया

    यह भी पढे़ं- Cricket Tale: 'क्रिकेट का जादूगर', जिसने बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाया; भारत के खिलाफ विकेटों को तरसा