Womens Tri Series: भारतीय टीम ने चखा हार का स्वाद, निलाक्षिका सिल्वा ने ठोकी फिफ्टी
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने रविवार को महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम को तीन विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष की 48 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर (30), प्रतीका रावल (35) और जेमिमा रोड्रिग्स (37) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
A close finish but it's Sri Lanka who won the match! #TeamIndia will look to bounce back in the next game! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/VYqwYZQ1L8#WomensTriNationSeries2025 | #SLvIND pic.twitter.com/Ol68S7jEPh
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 4, 2025
5 गेंद पहले ही चेज कर लिया टारगेट
श्रीलंका की तरफ से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चामरी अटापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका ने 49.1 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। निलाक्षिका सिल्वा ने 56 रन बनाए। भारत की तरफ से सीनियर आफ स्पिनर स्नेह राणा ने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका ने महिला वनडे में अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया है।
Innings Break!#TeamIndia posted 275/9 on the board! 👌 👌
5⃣8⃣ for @13richaghosh
3⃣7⃣ for @JemiRodrigues
3⃣5⃣ for Pratika Rawal
3⃣0⃣ for captain @ImHarmanpreet
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/VYqwYZQ1L8#WomensTriNationSeries2025 | #SLvIND pic.twitter.com/ql4jhpX93n
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 4, 2025
ये भी पढ़ें: KKR vs RR: राजस्थान नहीं बिगाड़ पाई कोलकाता का खेल, रियान पर भारी पड़ी रसेल की पारी; आखिरी गेंद पर नहीं बने तीन रन
जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई भारतीय टीम
ट्राई सीरीज में इससे पहले तक भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने पिछले 2 मैच में जीत दर्ज की थी। सीरीज के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिलाएं श्रीलंका से ही टकराई थीं। भारत ने इस मैच को 9 विकेट से जीता था। बारिश के चलते यह मैच 39 ओवर का खेला गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 15 रन से शिकस्त दी थी। अपने आखिरी मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 7 मई को कोलंबो में खेला जाएगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।