Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs RR: राजस्थान नहीं बिगाड़ पाई कोलकाता का खेल, रियान पर भारी पड़ी रसेल की पारी; आखिरी गेंद पर नहीं बने तीन रन

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को आखिरी गेंद पर एक रन से हराया। रियान पराग ने 95 रन की पारी खेली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 04 May 2025 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया। फोटो- BCCI

     उमेश कुमार, नई दिल्ली। प्लेऑफ की उम्मीद लेकर ईडन गार्डन्स पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को आखिरी गेंद पर एक रन से हराया और अपने को टूर्नामेंट में बनाए रखा है। राजस्थान को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, लेकिन केकेआर ने नहीं बनाने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। इस सीजन शतक जड़कर इतिहास रच चुके वैभव सूर्यवंशी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। अपने डेब्यू मैच में क्रुणाल सिंह राठौर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।  

    रियान पराग की कप्तानी पारी

    इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच 31 गेंद पर 58 रन की साझेदारी हुई। मैच में रोमांच तब बढ़ गया, जब जायसवाल 34 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने तीन गेंद के अंदर ध्रुव जुरेल (0) और वानिंदु हसरंगा (0) का विकेट लेकर केकेआर की तरफ मैच मोड़ दिया।

    एक रन से मिली हार

    हालांकि, एक छोर पर खड़े कप्तान रियान पराग ने मोईन अली के एक ओवर में लगातार पांच छक्कों की मदद से 32 रन कूट कर मैच फिर से राजस्थान की तरफ ला दिया। दूसरे छोर से शिमरन हेटमायर ने भी बखूबी साथ दिया, लेकिन 29 रन बनाकर वह हर्षित राणा का शिकार बने। रियान और हेटमायर के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। रियान पराग भी 45 गेंद पर 95 रन बनाकर आउट हो गए और मैच फंस गया। 

    आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 22 रन चाहिए था। स्ट्राइक पर शुभम दुबे ने दो सिक्स और एक चार लगाकर मैच जिताने की कोशिश की लेकिन, आखिरी गेंद पर तीन रन नहीं बन सके और राजस्थान एक रन से मैच हार गई। राजस्थान 205 रन ही बना सकी। 

    स्पिन का शिकार हुए रहाणे

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की शुरुआत खराब रही। 13 के स्कोर पर नरेन 11 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए 33 गेंद पर कप्तान रहाणे (30) और रहमानुल्लाह गुरबाज (35) के बीच 56 रन की साझेदारी हुई।

    रसेल का दिखा दम

    इसके बाद रहाणे ने रघुवंशी के साथ मिलाकर 31 गेंद पर 42 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया और उन्होंने निराश नहीं किया। अंगकृष रघुवंशी (44) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 गेंद पर 61 रन की साझेदारी की। इस दौरान रसेल का बल्ला खूब चला।

    तेज खेलते हुए रसेल ने फिफ्टी पूरी की। रसेल 25 गेंद पर चार चौके और छह छक्को के साथ 57 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में दो सिक्स और एक चौके के साथ 6 गेंद पर नाबाद 19 रन की तेज पारी खेली। राजस्थान के लिए चार अलग-अलग गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए।