Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SL vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले ही दिन कसा शिकंजा, घर पर श्रीलंका की कर डाली फजीहत

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 10:40 PM (IST)

    श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में 9 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। मैच में कंगारू गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। श्रीलंका की ओर से दिनेश चांडीमल और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    श्रीलंका टीम की हालत पतली। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में 9 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। मैच में कंगारू गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। श्रीलंका की ओर से दिनेश चांडीमल और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 के स्‍कोर पर पहला विकेट गिरा

    मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका को 23 के स्‍कोर पर पहला झटका लगा। पथुम निसांका ने 31 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। नाथन लियोन ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चंडीमल ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। लियोन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 33वें ओवर में उन्‍होंने दिमुथ करुणारत्ने को बोल्‍ड किया। दिमुथ करुणारत्ने ने 83 गेंदों पर 36 रन बनाए।

    मैथ्‍यूज ने बनाया 1 रन

    101 के स्‍कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। एंजेलो मैथ्यूज ने 26 गेंदों पर 1 रन बनाया। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर कामिंदु मेंडिस को ट्रेविस हेड ने अपना शिकार बनाया। मेंडिस ने 21 गेंदें पर 13 रन की पारी खेली। अगले ही ओवर में कप्‍तान धनंजय डी सिल्वा गोल्‍डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। 150 के स्‍कोर पर दिनेश चंडीमल स्‍ट‍ंपिंग आउट हुए। उन्‍होंने 6 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 74 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित आर्मी' के जांबाज गेंद और बल्‍ले से रहे सुपरहिट, भारत के सामने नागपुर में भीगी बिल्‍ली बने अंग्रेज

    स्‍टार्क-लियोन की शानदार गेंदबाजी

    उनके अलावा रमेश मेंडिस ने 94 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस का खाता तक नहीं खुला। कुसल मेंडिस 59 रन और लाहिरू कुमारा बिना कोई रन बनाए क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्‍टार्क और नाथन लियोन 3-3 विकेट चटका चुके हैं। मैथ्यू कुह्नमैन की झोली में 2 और ट्रेविस हेड के खाते में 1 विकेट आया।

    पहले टेस्‍ट का हाल

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट मैच भी गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को पारी और 242 रन से हराया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी थी। कंगारू टीम ने पहली पारी 654-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 165 रन और दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: ZIM vs IRE: जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, डेब्‍यू करने वाला खिलाड़ी ही बना कप्‍तान; पिता भी कर चुके देश की कप्‍तानी