VIDEO: 1 बॉल, 1 विकेट और 4 रन की दरकार... रोमांचक मुकाबले में बैटर की गलती तस्मानिया को ले डूबी; ऑस्ट्रेलिया ने जीता हारा हुआ मैच
South Australia Vs Tasmania शेफील्ड शील्ड के रोमांचक मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर तस्मानिया को मात दी। तस्मानिया को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 4 रन की दरकार थी और उसके पास सिर्फ एक विकेट बचा था लेकिन रिले मेरेडिथ ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के लिए चक्कर में रन आउट हो गए। नतीजा ये रहा कि टीम को हार झेलनी पड़ी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया का डोमेस्टिक क्रिकेट, शेफील्ड शील्ड में एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यह मुकाबला दक्षिण ऑस्ट्रेलिया बनाम तस्मानिया के बीच होबार्ट में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की। तस्मानिया को 429 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे।
रिले मरेडिथ ने आखिरी गेंद पर दमदार शॉट खेला और इस पर दो रन के चक्कर में आउट हो गए। नतीजा ये रहा कि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत ने शेफील्ड शील्ड इतिहास में सबसे कम रनों के लिहाज से जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की। एक पल तस्मानिया की झोली में पूरा मैच नजर आ रहा था, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। उन्होंने आखिरी 9 गेंदों में सिर्फ चार रन पर चार विकेट खो दिए। आइए जानते हैं मैच का पूरा हाल।
शेफील्ड शील्ड के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तस्मानिया को आखिरी गेंद पर हराया
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और तस्मानिया के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। इस मैच में तस्मानिया को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रन की दरकार थी, लेकिन आखिरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में मैच का रुख बदल दिया। बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रनों के आधार पर तस्मानिया की टीम को 429 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था।
तस्मानिया की तरफ से टिन वार्ड ने 142 रनों की शतकीय पारी खेली थी और इस मैच में टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थी। इसके अलावा जैक वेदराल्ड और जॉर्डन सिल्क के बल्ले से 65-65 रन निकले थे। वहीं ब्रैडली हॉप ने 69 और मिचेल ओवेन ने 53 रन की पारी खेली थी। तस्मानिया के बैटर्स ने इस मैच को आखिरी गेंद पर पहुंचाया, लेकिन टीम की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और ये मैच उन्हें हारना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus Gabba Test: गाबा से पहले 'कमियां' दूर करने की कोशिश, नेट्स पर शुभमन-केएल ने दिखाए तेवर; रोहित दिखे बेरंग
हुआ कुछ यूं कि चौथी पारी का आखिरी ओवर साउथ ऑस्ट्रेलिया के वेस एगर लेकर आए। उन्होंने 25 ओवर में 3 विकेट ले लिए थे और आखिरी ओवर में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर एगर ने गेब बेल को आउट किया।
चौथी गेंद तक टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और अब मैच जीतने के लिए टीम को आखरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी। रिले मेरेडिथ क्रीज पर थे, जिन्होंने लॉन्ग-ऑफ की तरफ शॉट खेला और एक रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने के लिए भी दौड़ पड़े। तब ही उन्हें रन आउट कर दिया गया। उन्हें इसकी जानकारी भी दी थी अगर वह दूसरा रन लेने के लिए नहीं दौड़ते तो भी मैच ड्रॉ पर समाप्त होता।
Tasmania nine down. Four to win. Final ball of the Shield clash with South Australia.
Just don't get run out for no reason... 🫣🫣
👉 https://t.co/rDl9JR8Mu9 pic.twitter.com/2ydgfz2wLL
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 9, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।