Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: डेविड मिलर के तूफान में उड़ी पाकिस्‍तान टीम, पहले ही टी20 में मिली शर्मनाक हार

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:38 AM (IST)

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 किंग्समीड डरबन में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 11 रन से हराया। किंग्समीड डरबन में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान को पहले ही मैच में मिली हार। इमेज- प्रोटियाज एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। डेविड मिलर की 40 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले ही टी20 मुकाबले में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को 11 रन से हराया।

    किंग्समीड, डरबन में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजबान टीम की खराब शुरुआत

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेकार रही। पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने रासी वैन डेर डुसेन को बोल्‍ड किया। रासी गोल्‍डन डक पर आउट हुए। अगले ही ओवर में अबरार अहमद ने मैथ्यू ब्रीत्जके (8) को अपना शिकार बनाया। चौथे ओवर में साउ‍थ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। अबरार ने रीजा हेंड्रिक्स (8) को बोल्‍ड किया।

    मिलर ने पारी को संभाला

    इसके बाद कप्‍तान हेनरिक क्‍लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट लिए 43 रनों के साझेदारी हुई। 9वें ओवर में अब्‍बास अफरीदी ने क्‍लासेन को इरफान के हाथों कैच आउट कराया। क्‍लासेन ने 13 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इसके बाद डोनोवन फरेरा ने 7 रन बनाए। डेविड मिलर ने 40 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 चौके और 8 छक्‍के निकले।

    शाहीन-अबरार को 3-3 सफलता

    एंडिले सिमलेन ने 1, नकाबायोमजी पीटर ने 3 रन और जॉर्ज लिंडे ने 48 रन की पारी खेली। पाकिस्‍तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद के खाते में 3-3 विकेट आए। उनके अलावा अब्‍बास अफरीदी को 2 और सुफियान मुकीम के खाते में 1 विकेट आया।

    बाबर का नहीं खुला खाता

    184 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। तीसरे ही ओवर में बाबर आजम क्वेना मफाका का शिकार बने। बाबर का खाता तक नहीं खुला। इसके बाद कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान और सईम अयूब के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की पार्टनशिप हुई। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर अयूब कैच आउट हुए। उन्‍होंने 15 गेंदों पर 31 रन ठोक दिए।

    रिजवान की पारी नहीं आई काम

    75 के स्‍कोर पर उस्‍मान ख्‍वाजा पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 8 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाए। तैय्यब ताहिर ने 18 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। उनके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 9, इरफान खान ने 1 रन बनाया। अब्‍बास अफरीदी गोल्‍डन डक का शिकार हुए। कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने 62 गेंदों पर 74 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे को 4 सफलताएं मिलीं।

    ये भी पढ़ें: Shaheen Shah Afridi ने कर दिया वह कमाल, जिसके लिए तरसते हैं गेंदबाज; दुनिया के 4 बॉलर ही कर पाए यह कारनामा

    comedy show banner