Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaheen Shah Afridi ने कर दिया वह कमाल, जिसके लिए तरसते हैं गेंदबाज; दुनिया के 4 बॉलर ही कर पाए यह कारनामा

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 11:22 PM (IST)

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 किंग्समीड डरबन में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इतिहास रच दिया। मैच के दौरान 3 विकेट चटकाते ही शाहीन के सभी फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे हो गए। वह टेस्‍ट वनडे और टी20 में 100 या उससे ज्‍यादा विकेट लेने वाले पहले पाकिस्‍तानी गेंदबाज बन गए हैं।

    Hero Image
    शाहीन शाह अफरीदी के टी20 में 100 विकेट पूरे। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 किंग्समीड, डरबन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इतिहास रच दिया। मुकाबले में 3 विकेट चटकाते ही शाहीन के सभी फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पाकिस्‍तानी गेंदबाज बने

    वह टेस्‍ट, वनडे और टी20 में 100 या उससे ज्‍यादा विकेट लेने वाले पहले पाकिस्‍तानी गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह सभी प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउदी और शाकिब अल हसन भी यह कारनामा कर चुके हैं।

    टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए

    शाहीन शाह अफरीदी ने अपने करियर में अब तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 74 पारियों में उन्‍होंने 20.87 की औसत और 7.76 की इकॉनमी से 100 विकेट चटकाए हैं। 4/22 इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्‍होंने टी20 में 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। शाहीन ने 3 अप्रैल 2018 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कराची में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।

    T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज

    • 110* - हारिस रऊफ (76 पारी)
    • 107* - शादाब खान (96 पारी)
    • 100* - शाहीन शाह अफरीदी (74 पारी)
    • 97 - शाहिद अफरीदी (96 पारी)
    • 85 - उमर गुल (60 पारी)
    • 85 - सईद अजमल (63 पारी)

    टेस्‍ट में लिए हैं 116 विकेट 

    पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 31 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 53 पारियों में उन्‍होंने 116 विकेट झटके हैं। टेस्‍ट में शाहीन की औसत 27.88 की और इकॉनमी 3.14 की रही है।

    10/94 एक टेस्‍ट में उनके सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्‍होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है। शाहीन ने 56 वनडे की 55 पारियों में 23.13 की औसत और 5.44 की इकॉनमी से 112 विकेट लिए हैं।

    सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • लसिथ मलिंगा (टेस्‍ट- 101 विकेट, वनडे- 338 विकेट, टी20- 107 विकेट)
    • टिम साउदी (टेस्‍ट- 389 विकेट, वनडे- 221 विकेट, टी20- 164 विकेट)
    • शाकिब अल हसन (टेस्‍ट- 246 विकेट, वनडे- 317 विकेट, टी20- 149 विकेट)
    • शाहीन शाह अफरीदी (टेस्‍ट- 116 विकेट, वनडे- 112 विकेट, टी20- 100 विकेट)

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ट्रॉफी हाथ में थामकर स्‍टेज पर चढ़ गए Wasim Akram, फिर माइक से कर दिया बहुत बड़ा एलान

    comedy show banner