Shaheen Shah Afridi ने कर दिया वह कमाल, जिसके लिए तरसते हैं गेंदबाज; दुनिया के 4 बॉलर ही कर पाए यह कारनामा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 किंग्समीड डरबन में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इतिहास रच दिया। मैच के दौरान 3 विकेट चटकाते ही शाहीन के सभी फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे हो गए। वह टेस्ट वनडे और टी20 में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 किंग्समीड, डरबन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इतिहास रच दिया। मुकाबले में 3 विकेट चटकाते ही शाहीन के सभी फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे हो गए।
पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने
वह टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह सभी प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउदी और शाकिब अल हसन भी यह कारनामा कर चुके हैं।
🚨 1️⃣0️⃣0️⃣ T20I wickets for @iShaheenAfridi 🚨
He becomes only the 4️⃣th bowler to take 💯 wickets in all three formats of the game 🤩#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ssF7WGrruD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024
टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए
शाहीन शाह अफरीदी ने अपने करियर में अब तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 74 पारियों में उन्होंने 20.87 की औसत और 7.76 की इकॉनमी से 100 विकेट चटकाए हैं। 4/22 इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने टी20 में 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। शाहीन ने 3 अप्रैल 2018 वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
- 110* - हारिस रऊफ (76 पारी)
- 107* - शादाब खान (96 पारी)
- 100* - शाहीन शाह अफरीदी (74 पारी)
- 97 - शाहिद अफरीदी (96 पारी)
- 85 - उमर गुल (60 पारी)
- 85 - सईद अजमल (63 पारी)
टेस्ट में लिए हैं 116 विकेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 53 पारियों में उन्होंने 116 विकेट झटके हैं। टेस्ट में शाहीन की औसत 27.88 की और इकॉनमी 3.14 की रही है।
10/94 एक टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है। शाहीन ने 56 वनडे की 55 पारियों में 23.13 की औसत और 5.44 की इकॉनमी से 112 विकेट लिए हैं।
1️⃣8️⃣4️⃣ to chase for victory in Durban 🎯@iShaheenAfridi and Abrar Ahmed were the most prolific bowlers for Pakistan with three wickets each 🏏#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/bCyLda4SUI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024
सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- लसिथ मलिंगा (टेस्ट- 101 विकेट, वनडे- 338 विकेट, टी20- 107 विकेट)
- टिम साउदी (टेस्ट- 389 विकेट, वनडे- 221 विकेट, टी20- 164 विकेट)
- शाकिब अल हसन (टेस्ट- 246 विकेट, वनडे- 317 विकेट, टी20- 149 विकेट)
- शाहीन शाह अफरीदी (टेस्ट- 116 विकेट, वनडे- 112 विकेट, टी20- 100 विकेट)
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ट्रॉफी हाथ में थामकर स्टेज पर चढ़ गए Wasim Akram, फिर माइक से कर दिया बहुत बड़ा एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।