Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: रीजा हेंड्रिक्स की तूफानी सेंचुरी, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को रौंदा, सीरीज भी अपने नाम की

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 01:40 AM (IST)

    रीजा हेंड्रिक्स की 117 रन की पारी बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर भी कब्‍जा जमा लिया है। सेंचुरियन में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर जमाया कब्‍जा। इमेज- प्रोटियाज एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रीजा हेंड्रिक्स के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्‍तान को 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज भी अपने नाम की। सेंचुरियन में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहला टी20 11 रन से जीता था। यह मैच डरबन में खेला गया था। अब आखिरी टी20 मुकाबला 14 दिसंबर, शनिवार को खेला जाएगा।

    पाकिस्‍तान की खराब शुरुआत

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की कुछ खास नहीं रही। 16 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। ओटनील बार्टमैन ने कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने 13 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली।

    इसके बाद बाबर आजम और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 12वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम कैच आउट हुए। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने 20 गेंदों पर 31 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

    ख्‍वाजा का नहीं चला बल्‍ला

    अगले ही ओवर में उस्‍मान ख्‍वाजा अपना विकेट गंवा बैठे। उन्‍होंने 5 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाए। 15वें आवेर की पहली गेंद पर तैय्यब ताहिर कॉट एंड बोल्‍ड हुए। उन्‍होंने 6 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। इसके बाद सैम अयूब ने इरफान खान के साथ पार्टन‍रशिप की। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। आखिरी ओवर में इरफान कैच आउट हुए। उन्‍होंने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके।

    शतक नहीं बना पाए सैम

    एक छोर संभाल कर रखने वाले सैम अयूब शतक से चूक गए। उन्‍होंने 57 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज ने 11 चौके और 5 छक्‍के लगाए। अब्‍बास अफरीदी 4 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से दयान गलीम और ओटनील बार्टमैन के खाते में 2-2 विकेट आए। साथ ही जॉर्ज लिंडे को 1 सफलता मिली।

    रीजा ने ठोका शतक

    साउथ अफ्रीका को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। रयान रिकेल्टन ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए। चौथे ओवर में मैथ्यू ब्रीत्ज़के भी चलते बने। उन्‍होंने 10 गेंदों का सामना किया और 12 रन बनाए। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन ने 157 रन जोड़े।

    18वें ओवर में रीजा कैच आउट हुए। उन्‍होंने 63 गेंदें पर 117 रन की पारी खेली। इस दौरान साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने 7 चौके और 10 छक्‍के जड़े। रासी 38 गेंदों पर 66 रन और कप्‍तान हेनरिक क्‍लासेन 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: Babar Azam ने रिकॉर्ड बुक को किया तहस-नहस, इस कीर्तिमान के लिए तरसते हैं पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज

    comedy show banner
    comedy show banner