SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार जीत के साथ की सेमीफाइनल में एंट्री, जोस बटलर की कप्तानी विदाई रही फीकी
रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट हराया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। जोस बटलर का बतौर कप्तान यह आखिरी मैच था। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की यह तीसरी हार है। साउथ अफ्रीका अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन के शानदार अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह 11वां मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया।
जोस बटलर का बतौर कप्तान यह आखिरी मैच था। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की यह तीसरी हार है। इंग्लिश टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई।
179 रन पर सिमटी इंग्लैंड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 21 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। बतौर कप्तान आखिरी मैच खेल रहे जोस बटलर का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और 21 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में जोफ्रा आर्चर ने 25 रन जड़कर टीम को 150 के पार पहुंचाया।
180 रनों के आसान से लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 29.1 में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड किया। ट्रिस्टन स्टब्स का खाता तक नहीं खुला। 9वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने रयान रिकेलटन को बोल्ड किया। रयान ने 25 गेंदों का सामना किया और 27 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 'पांच पांडव' तोड़ेंगे टीम इंडिया का घमंड, दुबई में कीवी टीम बनेगी काल!
127 रन की पार्टनरशिप हुई
रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। 29वें ओवर में क्लासेन कैच आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 56 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। रासी 87 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर ने भी नाबाद 7 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 3 मैच खेले। इस दौरान उन्हें 2 मुकाबलों में जीत मिली और 1 मैच बारिश के कारण रद हो गया। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका टॉप पर है। सेमीफाइनल में ग्रुप ए की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से साउथ अफ्रीका का सामना होगा। वहीं इंग्लैंड टीम लगातार 3 मैच में हार के बाद अब अपने घर रवाना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।