Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 'पांच पांडव' तोड़ेंगे टीम इंडिया का घमंड, दुबई में कीवी टीम बनेगी काल!

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 07:53 PM (IST)

    भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है। इस मैच में भारत की नजरें जीत के क्रम को बनाए रखते हुए सेमीफाइनल में बेहतरीन मनोबल के साथ जाने पर होंगी। हालांकि उसके इस सपने पर न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी पानी फेर सकते हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी जो टीम इंडिया को झटका दे सकते हैं बताते हैं आपको।

    Hero Image
    टीम इंडिया के विजयी क्रम पर ब्रेक लगा सकती है न्यूजीलैंड टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, लीग चरण के आखिरी मैच में उसका सामना मजबूत टीम न्यूजीलैंड से होना। ये टीम भारत के रास्ते में इस टूर्नामेंट में आने वाली सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सेमीफाइनल पहले मनोबल हासिल करे, लेकिन न्यूजीलैंड उसका गेम बिगाड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को परेशानी में डाल सकते हैं। हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि टीम इंडिया को परेशानी में डाल सकते हैं और उसका मनोबल तोड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: मोहम्मद शमी का बाहर जाना तय, इस गेंदबाज मिलेगी भारत की प्लेइंग-11 में जगह, हो गया फैसला

    न्यूजीलैंड के पांच करेंगे काम तमाम!

    रचिन रवींद्र

    बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वापसी की और शानदार शतक जमाया। ये खिलाड़ी भारत के लिए खतरा बन सकता है। रचिन अच्छी फॉर्म में हैं और जानते हैं कि भारत के खिलाफ किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। उनको विकेट पर टिकना आता है और इसलिए वो भारत का काम बिगाड़ सकते हैं।

    डेवन कॉन्वे

    न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे भी वनडे के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी को भी पता है कि विकेट पर टिकना कैसे है और कैसे रन बनाने हैं। डॉन्वे भी भारतीय गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं। आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं और इसलिए जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ी किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। दुबई की धीमी पिचें कॉन्वे को रास आती हैं।

    केन विलियमसन

    मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन दुनिया की किसी भी पिच पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाने का दम रखते हैं। इस समय उनका बल्ला चल भी रहा है। वैसे भी भारत विलयमसन को काफी रास आता है।

    टॉम लैथम

    टॉम लैथम इस टूर्नामेंट में अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो मैचों में 173 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। इस बल्लेबाज से भी भारत को बचकर रहना होगा नहीं तो बड़ा गड़बड़ हो सकती है।

    मेट हेनरी

    जहां तक गेंदबाजों की बात है तो न्यूजीलैं के मेट हेनरी टीम इंडिया को परेशान करने में सक्षम हैं। उनकी सटीक लाइन-लैंग्थ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। हेनरी को पता है कि दुबई की पिचें धीमीं हैं और इसलिए वह खास तैयारी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर किया दिल जीतने वाला काम, गेंदबाज के लिए लेकर पहुंचे खास तोहफा, बना दिया दिन