IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर किया दिल जीतने वाला काम, गेंदबाज के लिए लेकर पहुंचे खास तोहफा, बना दिया दिन
भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच की तैयारी में व्यस्त है। ये मैच रविवार को खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने शनिवार को नेट प्रैक्टिस की और इस दौरान श्रेयस अय्यर ने नेट बॉलर को खास तोहफा दिया जिससे उस गेंदबाज का दिन बन गया। इस गेंदबाज ने अय्यर की जमकर तारीफ की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ वो तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचती दिख रही है। सेमीफाइनल से पहले उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया काफी मेहनत कर रही है। नेट्स पर सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक नेट गेंदबाज का दिन बन गया।
अय्यर ने दुबई में टीम इंडिया की प्रैक्टिस में मदद कर रहे स्पिनर जसकिरन सिंह को एक खास तोहफा दिया जिसे देख वह खुश हो गए। जसकिरन पेशे से सीए हैं और क्रिकेट काफी पसंद करते हैं। वह प्रैक्टिस के दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी अय्यर ने उनसे बात की।
'साइज कितना है'
जसकिरन पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी नेट बॉलर के तौर पर आए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला क्योंकि स्पिनरों का कोटा पूरा हो गया था। इस स्पिनर ने बताया कि कैसे अय्यर ने उनसे बात की और उन्हें जूते गिफ्ट किए। जसकिरन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "पाजी क्या हाल-चाल, सब बढ़िया?"
उन्होंने बताया, "श्रेयस भाई मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है। मैंने कहा 10 और फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है और फिर उन्होंने मुझे स्पाइक्स दिए। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"
📸📸 Prepping 🆙 for #NZvIND 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YpL0V6aCKw
— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
मेरे लिए बड़ पाल- जसकिरन
इस स्पिनर ने कहा कि ये उनके लिए बड़ा पल है। उन्होंने कहा, "मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई नेट बॉलिंग टीम का हिस्सा हूं। आज मेरी जिंदगी का अहम पल है। अय्यर से ये स्पाइक्स लेना बहुत बड़ी बात है। मैंने इस टूर्नामेंट में उनके लिए फील्डिंग की है, लेकिन मैं गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहा था। मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की। ये अच्छा अनुभव था। इसके बाद ये हुआ जो शानदार है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।