Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs NZ: बारिश में धुला तीसरा वनडे मैच, श्रीलंका ने फिर भी सीरीज फतेह की

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 08:18 PM (IST)

    श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच हुआ। आखिरी वनडे रद्द होने के बाद भी मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज अपने नाम की। इससे पहले श्रीलंका ने पहला वनडे 45 रन से और दूसरा 3 विकेट से जीता था। इन दोनों मैच में भी बारिश बाधा बनी थी।

    Hero Image
    तीसरा वनडे मैच हुआ रद्द। इमेज- श्रीलंका क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच मंगलवार को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

    हालांकि, इसके बाद भी मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका ने पहला वनडे 45 रन से और दूसरा 3 विकेट से जीता था। यह दोनों मुकाबले भी बारिश के कारण प्रभावित रहे थे।

    बारिश ने डाली खलल 

    आखिरी वनडे की बात करें तो न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। कीवी टीम ने 21 ओवर में 1 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा। बारिश भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू हुई। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और अंत में मैच रद्द कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे वनडे का हाल

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड को चौथे आवेर में पहला झटका लगा। ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शिराज ने टिम रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा। टिम रॉबिन्सन ने 2 चौकों की मदद से 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज विल यंग ने 68 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके लगाए। इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 51 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेली।

    श्रीलंका ने 45 रन से जीता था पहला वनडे

    श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशल स्टेडियम में खेला गया था। मेजबान श्रीलंका ने यह मैच DLS मैथड से 45 रन से अपने नाम किया था। श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 324 रन बनाए थे। जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम 27 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना की थी।

    ये भी पढ़ें: SL vs NZ: 12 साल बाद श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ किया कमाल, वनडे में घर में भी बरकरार रखा अपना दबदबा

    दूसरे वनडे में भी बारिश बनी थी बाधा

    सीरीज का दूसरा वनडे मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। बारिश के कारण इस मैच को 47-47 ओवर का किया गया था। श्रीलंका ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीता था। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम 209 रन पर सिमट गई थी। जवाब में श्रीलंका ने 46 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्‍य का पीछा कर लिया था।

    ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड को हरा श्रीलंका ने बनाए पांच बड़े रिकॉर्ड, 10 साल बाद किया बहुत बड़ा काम