Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SA: बल्लेबाज फेल और गेंदबाज नाकाम, साउथ अफ्रीका को मिली बुरी हार, टिम सेईफर्ट के तूफान से न्यूजीलैंड की जीत

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में खेली जा रही ट्राई सीरीज के पांचवें टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है और इसी के साथ उसने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड की इस जीत में उसके गेंदबाजों के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट का अहम रोल रहा।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दी एक और मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गेंदबाजों के बाद सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट की तूफानी बैटिंग के दम पर न्यूजीलैंड ने हरारे में खेली जा रही ट्राई सीरीज के पांचवें टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कीवी गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 134 रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड ने ये टारगेट 15.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इस सीरीज में न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी जीत है। इस सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है जबकि साउथ अफ्रीका उसके खिलाफ दो मैच जीत चुकी है। ऐसे में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीक के बीच फाइनल होने के पूरे आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- Wiaan Mulder का बड़ा खुलासा, Brian Lara चाहते थे कि मैं उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड...

    टिम सेइफर्ट का अर्धशतक

    आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को डेवन कॉन्वे और टिम सेइफर्ट ने मजबूत शुरुआत दी। इन दोनों ने 51 रनों की साझेदारी की। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर आंदिले सिमेलेन ने कॉन्वे को आउट किया। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 18 गेंदों पर 19 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद रचिन रवींद्र सिर्फ तीन रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मार्क चैपमैन सिर्फ 10 रन ही बना सके।

    सेइफर्ट दूसरे छोर पर अकेले खड़े थे और तूफानी बैटिंग कर रहे थे। डेरिल मिचेल ने उनका साथ दिया। दोनों ने 51 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। सेइफर्ट ने 48 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। मिचेल 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

    साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पड़े कमजोर

    इससे पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मिल्ने ने रासी वान डर डुसैं को बोल्ड कर दिया जो 14 रन ही बना सके। चैपमैन ने रुबीन हरमन को रनआउट कर पवेलियन की राह दिखाई। वह 10 रन ही बना सक। डेवाल्ड ब्रेविस 13 रनों का ही योगदान दे सके। सैंटनर ने लुहान डी प्रीटोरियस को आउट कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया।

    सैंटनर ने ही आंदिले को 11 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। अभी तक दूसरा छोर संभाले खड़े सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स अर्धशतक पूरा करते हुए दिख रहे थे, लेकिन उनकी पारी पर जैकब डफी ने विराम लगा दिया। वह 37 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाने में सफल रहे। जॉर्ज लिंडे 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SA: 'वो घबराया और बड़ी भूल कर दी', Wiaan Mulder पर वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर ने जमकर निकाली भड़ास