प्रतीका और मंधाना के शतक से भारत ने दर्ज की वनडे में सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 304 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप
भारतीय महिला टीम ने तीन वनडे मैच की सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया। आखिरी वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 435 रन का स्कोर बनाया। मंधाना और प्रतीका रावल ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन बनाकर सिमट गई। सारा फोर्ब्स ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। राजकोट में खेले गए मैच में भारत ने आयरलैंड को 304 रन से हराया। यह महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। साल 2017 में आयरलैंड को ही 249 रनों से मात दी थी। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ यह भारत चौथी 300 या उससे ज्यादा रनों से जीत है।
भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। मंधाना और प्रतीका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने 233 रन की साझेदारी कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। तेज खेलते हुए मंधाना ने 70 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह भारत की तरफ से लगाया सबसे तेज शतक रहा। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 गेंद पर शतक जड़ा था।
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
With a 3⃣0⃣4⃣-run victory in the series finale, #TeamIndia registered their Biggest ODI win (by runs) in women's cricket 👏 🔝
Well done! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3yGIheSB7X
महिला वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ा जीत अंतर
- आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ 304 रन से, राजकोट, 2025
- आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ 249 रन से, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
- वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ 211 रन से, वडोदरा, 2024
- पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ 207 रन से, दांबुला, 2008
- पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ 193 रन से, कराची, 2005
- महिला वनडे में 300 से अधिक रन से दर्ज की गई आठ जीत में से चार आयरलैंड के खिलाफ रही हैं।
प्रतीका रावल ने भी बिखेरे जलवे
मंधाना ने 80 गेंद का सामना करते हुए 135 रन की पारी खेली। इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के जड़े। वहीं, दूसरे छोर पर सेट हो चुकी प्रतीका रावल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। प्रतीका ने 100 गेंद पर अपना पहला वनडे शतक जड़ा। प्रतीका रावल ने आउट होने से पहले 129 गेंद में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष ने 42 गेंद पर 59 रन की तेज पारी खेली।
आयरलैंड की खराब शुरुआत
भारत ने 5 विकेट गंवाकर वनडे क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने आयरलैंड को 436 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से दो शतक और एक अर्धशतकीय पारी आई। वहीं, आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 2-0 से पिछड़ चुकी आयरलैंड की टीम पहाड़ जैसे लक्ष्य को देख सकते में आ गई।
मंधाना और प्रतीका। फोटो- BCCI
दीप्ति और तनुजा ने किया कमाल
इसका भारतीय गेंदबाजों खासकर दीप्ति शर्मा ने फायदा उठाया। तितास साधु ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तो एक के बाद एक विकेट गिरते चलते गए। आयरलैंड ने 100 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए। सारा फोर्ब्स दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 41 रन बनाकर रन आउट हुईं। ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 36 रन बनाकर कुछ हदतक संघर्ष किया, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दीप्ति शर्मा ने तीन तो तनुजा कंवर ने दो विकेट चटकाए और भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।