Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy Round-Up: करुण और शिखर ने जड़े दोहरे शतक, विराट ने मारी सेंचुरी; दिल्‍ली के हुए खस्‍ता हाल

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 10:57 PM (IST)

    रणजी ट्रॉफी के मैच में करुण नायर ने दोहरा शतक जमाकर राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया है। नायर ने केरल के खिलाफ 233 रन की पारी खेली। इसके अलावा झारखंड के ओपनर शिखर मोहन ने भी दोहरा शतक जमाकर सुर्खियां बटोरी। विराट सिंह ने शतक जमाया। दिल्‍ली क्रिकेट टीम के खिलाफ पुडुचेरी ने अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है। अन्‍य मैचों का हाल जानें यहां।

    Hero Image

    करुण नायर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की टीम दूसरे दिन 248 रन पर छह विकेट खोकर अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी, लेकिन शेष बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके। टीम ने अपने आखिरी चार विकेट महज 46 रन जोड़कर गंवा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सुमित माथुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की अविजित पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।दूसरे दिन दिल्ली के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों से उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी प्रभाव नहीं छोड़ सके।

    कमजोर समझी जा रही पुडुचेरी टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। संतोष और अजय के बीच 91 रनों की साझेदारी तथा अजय और आनंद के बीच 93 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख पुडुचेरी की ओर मोड़ दिया। पुडुचेरी की ओर से अजय रोहरा शानदार शतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

    दिल्ली की ओर से सिमरजीत ने दो विकेट चटकाए। पुडुचेरी ने चार विकेट पर 240 रन बना लिए हैं और अब दिल्ली से केवल 54 रन पीछे है।

    झारखंड की स्थिति मजबूत

    ओपनर शिखर मोहन की शानदार दोहरी शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन नागालैंड के विरुद्ध आठ विकेट पर 510 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल कर ली।

    91/2 से आगे खेलना शुरू करते हुए बल्लेबाज शिखर ने अपने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 21 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 207 रन की लाजवाब पारी खेली।

    इसके अलावा कप्तान ने विराट सिंह (105) ने कप्तानी पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक नगालैंड ने 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं।

    करुण और स्मरण के दोहरे शतक

    अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (233 रन) और रविचंद्रन स्मरण (नाबाद 220 रन) के दोहरे शतक की बदौलत कर्नाटक ने रविवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन केरल के विरुद्ध पहली पारी पांच विकेट पर 586 रन पर घोषित की।
    कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा और वी विजय कुमार के नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी से स्टंप तक केरल का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन कर दबदबा बना लिया। मेजबान टीम 565 रन से पीछे है। करुण और स्मरण ने चौथे विकेट के लिए 343 रन की बड़ी साझेदारी की।

    मध्‍यप्रदेश की स्थिति मजबूत

    वहीं, इंदौर में एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ के विरुद्ध हरप्रीत सिंह भाटिया (116 रन) के शतक और वेंकटेश अय्यर (65 रन) के अर्धशतक से स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 384 रन बना लिए थे। चंडीगढ़ के लिए जगजीत सिंह संधू ने 69 रन देकर पांच विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: करुण नायर ने दोहरा शतक जड़कर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, चयनकर्ताओं को दिया कड़ा संदेश

    यह भी पढ़ें- इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ खेल चुके भारतीय ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, एक मैच में ली थी हैट्रिक