Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL 13: आखिरी ओवर में LSG के गेंदबाज ने बरपाया कहर, 14 रन देकर चटके 4 विकेट, Brisbane ने 35 रन से गंवाया मुकाबला

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 13 Jan 2024 04:01 PM (IST)

    बिग बैश लीग के 35वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला ब्रिसबेन हीट से हुआ। पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पर्थ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। ब्रिसबेन की पूरी टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर पवेलियन लौट गई। पर्थ ने 35 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

    Hero Image
    पर्थ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीता। फोटो-एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Perth Scorchers vs Brisbane Heat of BBL: बिग बैश लीग के 35वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला ब्रिसबेन हीट से हुआ। पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पर्थ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक हबब्सन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

    टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम 24 रन पर अपना पहला विकेट गंवा बैठी। टीम का पहला विकेट स्टीफन एस्किनाजी के रूप में गिरा, जो 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए निक हबब्सन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए और वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

    पर्थ की बल्लेबाजी

    निक ने 160 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 48 रन अपने बल्ले से निकाले। एश्टन एगर और निक हॉब्सन ने सातवें विकेट के लिए 24 गेंदों में 47 रन की पार्टनरशिप की। कूपर कोनोली ने 35, लॉरी इवांस ने 26 रन बनाए। 

    ये भी पढ़ें: BBL में दिल्ली के बल्लेबाज ने 97 मीटर लंबा छक्का लगाकर लूटी महफिल, जड़ा तूफानी अर्धशतक, फिर भी जीत का स्वाद नहीं चख सकी होबार्ट

    ब्रिसेबन ने गंवाया मुकाबला

    इसके अलावा कोई बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ब्रिस्बेन की तरफ से माइकल नेसर ने 2 विकेट लिए बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। जीत के लिए 164 रनों का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन Brisbane Heat की शुरुआत काफी अच्छी रही।

    टीम की शुरुआत अच्छी रही

    टीम ने अर्धशतक का स्कोर पार करके 55 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। टीम के लिए जिमी पीयरसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके अलावा जोश ब्राउन और मैक्स ब्रायंट दोनों ने 29 रन बनाए। इन तीन खिलाड़ियों के बिना कोई भी दिहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 

    पर्थ ने जीता मुकाबला

    टीम के तीन बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौटे। एंड्रयू टाई ने टीम के आखिरी ओवर में कमाल किया और 3 विकेट चटकाए। ऐसे में ब्रिसबेन की पूरी टीम 19.5 ओवर में 128 रन  पर पवेलियन लौट गई। पर्थ Perth Scorchers के लिए एंड्रयू टाई ने कुल 4 विकेट लिए।

    साथ ही लांस मॉरिस ने 3 विकेट, कप्तान आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडॉर्फ और एश्टन एगर ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाला। इसके साथ ही मैच पर्थ ने 35 रन से अपने नाम कर लिया। 

    ये भी पढ़ें: BBL 13: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से David Warner ने मारी एंट्री, बीच मैदान दिखाई फिल्म, प्लेयर की अदा पर लट्टू हुए फैंस