Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs SL 2nd Test: पैटरसन, बावुमा और स्टब्स ने साउथ अफ्रीका को दिलाई बढ़त, श्रीलंका को करना होगा चमत्कार

    साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच भी मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। मेजबान देश ने मेहमान टीम के खिलाफ कुल 221 रन की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की पहली पारी 328 रन पर सिमट गई। डेन पैटरसन ने पांच विकेट चटकाए।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:53 PM (IST)
    Hero Image
    साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर। फोटो- SA

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान टेम्बा बावुमा (48*) और ट्रिस्टन स्टब्स (36*) ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की अटूट साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। सेंट जॉर्ज पार्क में तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी में 30 रनों की मामूली बढ़त के बाद अफ्रीका ने 221 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की पहली पारी 328 रन पर समेटने के बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 191 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में डेन पैटरसन के पहले टेस्ट में पांच विकेट और एडेन मार्करम के अर्धशतक का बड़ा हाथ रहा है। वहीं, बावुमा इस सीरीज में लगातार चौथा पचास जड़ने से महज दो रन दूर हैं। कोहनी की चोट से उबरने के बाद से कप्तान ने अपने स्ट्रोकप्ले में और अधिक आक्रामक शैली जोड़ी है। इससे पहले तीसरे दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला।

    डेन पैटरसन की घातक गेंदबाजी

    तीसर दिन के खेल की शुरुआत में मार्को यानसन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया। इसके बाद डेन पैटरसन ने एक के बाद एक पांच विकेट लेकर पारी समाप्त कर दी। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 89 रन, कामिंडू ने 48 रन, एंजेलो मैथ्यूज ने 44 रन और दिनेश चांदीमल ने 44 रन का योगदान दिया। श्रीलंका दूसरे दिन के खेल की समाप्ती तक मजबूत स्थिति में था। वह पलटवार के मूड में दिख रहा था लेकिन, श्रीलंका ने अपने अंतिम छह विकेट 67 रन पर गंवा दिए।

    तीसरे दिन गिरे 10 विकेट

    मैच के तीसरे दिन दस विकेट गिरे। यह टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। हालांकि, पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थीं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या की गेंद में टर्न देखने को मिला। संभवतः साउथ अफ्रीका को उनके मेहमानों से ज्यादा खुश करेगा। श्रीलंका को सात विकेट लेने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इस मैदान पर 271 रन का सफल रन चेज है। पिच पर मार्क बनने से केशव महाराज को काफी मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Dane Paterson: 1966 के बाद पहली बार हुआ यह करिश्मा, 35 साल के तेज गेंदबाज ने रचा महाकीर्तिमान

    यह भी पढे़ं- SA vs SL 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर श्रीलंका, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा